इन बैंको की ब्याज दर ( interest rate ) है सबसे कम-
Sbi – 10.55%
HDFC Bank- 10.75%
Citi Bank- 10.50%
IDFC First Bank- 10.75%
( ये सभी बैंक 0.5-1 फीसदी तक की प्रोसेसिंग फीस लेते हैं )
पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान-
पर्सनल लोन ( personal loan ) का इस्तेमाल ग्राहक अपनी निजी जरूरतों के लिए कर सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर अन्य किसी भी लोन के मुकाबले अधिक होती हैं, लेकिन फिर भी यह लोन सबसे अधिक लिया जाता है। पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन लेने की प्रक्रिया को शुरू से अंत तक कुछ आम गलतियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
1- जब जरूरत हो तभी लें लोन- कई बार देखा जाता है कि लोग बिना सोचे समझे घर बैठे सुविधा मिलने के कारण लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं । ऐसा कभी नहीं करना चाहिए । इसलिए हमेशा एक पर्सनल लोन के लिए सिर्फ तभी अप्लाई करें जब सच में उसकी जरूरत हो
2- लोन के लिए अप्लाई करते समय क्रेडिट स्कोर चेक करना न भूले- यदि आपका स्कोर कम है तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सभी मौजूदा ड्यू जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट या कार लोन EMI को क्लियर करके अपने स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
3-पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय, लोग इस बात का मूल्यांकन नहीं करते हैं कि वे बिना किसी परेशानी के उस लोन को चुका पाएंगे या नहीं।दरअसल लोन के अप्लाई करते समय वो इससे जुड़े सरचार्ज के बारे में भूल जाते हैं। जिससे उन्हें आगे चलकर लोन चुकाने में तकलीफ होती है।
4-रीपेमेंट में किसी परेशानी से बचने के लिए, लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लोन की शर्तों को पढ़ना जरूरी है।