script15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ | 36000 rs pension yearly in pradhan mantri shram yogi maandhan yojana | Patrika News
फाइनेंस

15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ

-Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana: देश में गरीब तबके तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं ( PM Modi Schemes ) चला रखी है। -पीएम श्रम योगी मानधन योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। -अगर आपकी तनख्वाह 15 हजार रुपये से कम है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। -पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana ) में लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये या सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन ( Pension Scheme ) मिलेगी।

Aug 13, 2020 / 02:45 pm

Naveen

36000 rs pension yearly in pradhan mantri shram yogi maandhan yojana

15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ

नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana: देश में गरीब तबके तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं ( PM Modi Schemes ) चला रखी है। पीएम श्रम योगी मानधन योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अगर आपकी तनख्वाह 15 हजार रुपये से कम है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana ) में लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये या सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन ( Pension Scheme ) मिलेगी। बता दें कि कम कमाई के चलते लोग रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में सरकार की यह योजना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही मोदी सरकार, जानें क्या होगा फायदा

हर महीने 3000 की पेंशन
पीएम श्रम योगी मानधन योजना में अलग-अलग उम्र के हिसाब से निवेश करना होता है। योजना के तहत 55 रुपये से 200 रुपये मंथली योगदान किया जा सकता है। जहां 18 साल की उम्र आवेदन करने वाले को हर महीने 55 रुपये योगदान देना होगा। वहीं, 30 साल की उम्र में आवेदन करने वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये योगदान देना होगा। अगर आपने 18 साल की उम्र आवेदन किया है, तो आपको सालाना 660 रुपये निवेश करना होगा। इससे 42 साल तक आपका कुल निवेश 27,720 रुपये का होगा। वहीं, आपको हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन आजीवन मिलेगी। सबसे अच्छी बात है कि आपके योगदान जितना ही सरकार भी योगदान करेगी।

कौन कर सकता है आवेदन
पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। इसके लिए असंगठित क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं। वहीं, जिनकी कमाई 15 हजार रुपये से कम है। अगर आपका EPF/NPS/ESIC खाता पहले से है तो आप खाता नहीं खोल पाएंगे।

पीएम मोदी ने देश में लागू किया Faceless Taxation System, जानिए Faceless Tax Assessment

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में आवेदन के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद वहां आधार कार्ड समेत कई जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा। आप इस योजना की जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / 15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो