scriptसावन के पहले सोमवार शाम 4 से 6 के बीच ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक, होगी धन प्राप्ति, मिलेगी कर्ज से मुक्ति | rudrabhishek in sawan somvar in 22 july 2019 | Patrika News
त्योहार

सावन के पहले सोमवार शाम 4 से 6 के बीच ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक, होगी धन प्राप्ति, मिलेगी कर्ज से मुक्ति

rudrabhishek in sawan somvar : सावन के पहले सोमवार को इस विधि से महारुद्राभिषेक करने से भोलेबाबा एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी कर देंगे।

Jul 22, 2019 / 09:54 am

Shyam

rudrabhishek in sawan somvar

सावन के पहले सोमवार शाम को 4 से 6 के बीच ऐसे भगवान शिव का अभिषेक, होगी धन प्राप्ति, मिलेगी कर्ज से मुक्ति

आज 2 जुलाई को सावन मास का पहला सोमवार है। अगर चाहते हैं भरपूर धन की प्राप्ति और किसी पुराने कर्ज से मुक्ति तो आज के दिन शाम को 4 बजे से लेकर 6 बजे के बीच किसी प्राचीन शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर का इस विधि से विशेष शिवाभिषेक अवश्य करें। सावन के पहले सोमवार को इस विधि से महारुद्राभिषेक करने से भोलेबाबा एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी कर देंगे।

 

सावन में शिवजी का ऐसे करें जलाभिषेक, नौकरी, बेरोजगारी सहित अनेक कठिन से कठिन समस्या हो जायेगी दूर

 

1- गाय के दुध से अभिषेक- सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए एवं शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गाय के ताजे और कच्चे दूध से शाम को 4 बजे से लेकर 6 बजे के बीच किसी प्राचीन शिवलिंग का अभिषेक सोने, चांदी या स्टील के पात्र से अभिषेक करें। अभिषेक करते हुए शिव पंचाक्षरी मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते रहे।

आज पहले सोमवार को ऐसे करें महादेव शिवशंकर का अभिषेक-
1- “ॐ श्री कामधेनवे नम:” मंत्र का जप करते हुए अभिषेक वाले पात्र में लाल कलावा बाधें।
2- शिव पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नम: शिवाय” का जप करते हुए लाल फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें।
3- शिवलिंग पर गाय के दूध की पतली धार बनाते हुए- रुद्राभिषेक करें।
4- अभिषेक करते हुए “ॐ सकल लोकैक गुरुर्वै नम:” मंत्र का जप करते रहे।
5- अभिषेक पूर्ण होने पर शिवलिंग को शुद्ध जल से धोकर साफ वस्त्र से अच्छी तरह पोछ लें।

 

सावन में मिलेगा संतान सुख, शिवलिंग पर चढ़ा दें ये पत्ते

 

फलों के रस से अभिषेक करें

1- अखंड धन लाभ व हर तरह के कर्जो से मुक्ति के लिए भगवान शिव का फलों के रस से अभिषेक करें।
2- अभिषेक करते हुए भगवान शिव के ‘नील कंठ’ स्वरूप का मानसिक ध्यान करें।
3- ताम्बे के पात्र में ‘गन्ने का रस’ भरकर पात्र को चारों और से कुमकुम का तिलक करें।
4- “ॐ कुबेराय नम:” मंत्र का जप करते हुए पात्र पर लाल कलावा बाधें ।
5- पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नम: शिवाय” का जप करते हुए लाल फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें।
6- शिवलिंग पर फलों के रस की पतली धार बनाते हुए- महारुद्राभिषेक करें ।
7- अभिषेक करते हुए- “ॐ ह्रुं नीलकंठाय स्वाहा” मंत्र का मानसीक जप करते रहे।

 

sawan maas : काला, सफेद, नीला या पीला, इनमें से चढ़ा दें कोई भी धतूरा शिवजी को, एक साथ कई मनोकामना होगी पूरी

 

उपरोक्त विधि एवं पदार्थों के द्वारा शिवजी का अभिषेक करने से भगवान शंकर अनेक मनोकामनाएं शीघ्र पूरी कर देते हैं।
************

rudrabhishek in sawan somvar

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / सावन के पहले सोमवार शाम 4 से 6 के बीच ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक, होगी धन प्राप्ति, मिलेगी कर्ज से मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो