Punni Mela 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी किनारे मोहारा में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा। 15 नवंबर गुरुवार को पूर्णिमा पर पहट को नदी में पुण्य स्नान कर श्रद्धालु दीपदान करेंगे। भगवान शिव को जल अर्पित कर मेले का आनंद लेंगे।
Punni Mela 2024: पूर्णिमा स्नान और मेला को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नदी के आसपास पुलिस जवानों के अलावा गोताखोरों की टीम भी तैनात रहेगी। घाट में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है, तो वहीं महिलाओं के लिए अस्थाई चेचिंग रूम भी बनवाया गया है। तीन दिवसीय मेले को लेकर सांस्कृतिक विभाग द्वारा रात में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
पुन्नी स्नान करना क्यों है जरुरी
ऐसा माना जाता है कि ईश्वर से जुड़ा कोई भी अनुष्ठान सफल तभी होता है जब आप इसे शुद्ध मन और तन से करते हैं। इसी वजह से हम प्रातः उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर ही पूजा या मंदिर में प्रवेश करते हैं। पूजा से पहले स्नान करने का अत्यधिक महत्व बताया गया है, क्योंकि स्नान को पवित्रता का प्रतीक माना गया है।
Hindi News / Rajnandgaon / Punni Mela 2024: शिवनाथ नदी किनारे तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से, कल करेंगे पुन्नी स्नान, जाने इस दिन का महत्व…