scriptPunni Mela 2024: शिवनाथ नदी किनारे तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से, कल करेंगे पुन्नी स्नान, जाने इस दिन का महत्व… | Punni Mela 2024: A three-day fair will be organized on the banks of Shivnath | Patrika News
राजनंदगांव

Punni Mela 2024: शिवनाथ नदी किनारे तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से, कल करेंगे पुन्नी स्नान, जाने इस दिन का महत्व…

Punni Mela 2024: राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी किनारे मोहारा में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा।

राजनंदगांवNov 14, 2024 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Punni Mela 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी किनारे मोहारा में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा। 15 नवंबर गुरुवार को पूर्णिमा पर पहट को नदी में पुण्य स्नान कर श्रद्धालु दीपदान करेंगे। भगवान शिव को जल अर्पित कर मेले का आनंद लेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

Punni Mela 2024: मेला को लेकर तगड़ी सुरक्षा

Punni Mela 2024: पूर्णिमा स्नान और मेला को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नदी के आसपास पुलिस जवानों के अलावा गोताखोरों की टीम भी तैनात रहेगी। घाट में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है, तो वहीं महिलाओं के लिए अस्थाई चेचिंग रूम भी बनवाया गया है। तीन दिवसीय मेले को लेकर सांस्कृतिक विभाग द्वारा रात में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
cg news

पुन्नी स्नान करना क्यों है जरुरी

ऐसा माना जाता है कि ईश्वर से जुड़ा कोई भी अनुष्ठान सफल तभी होता है जब आप इसे शुद्ध मन और तन से करते हैं। इसी वजह से हम प्रातः उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर ही पूजा या मंदिर में प्रवेश करते हैं। पूजा से पहले स्नान करने का अत्यधिक महत्व बताया गया है, क्योंकि स्नान को पवित्रता का प्रतीक माना गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Punni Mela 2024: शिवनाथ नदी किनारे तीन दिवसीय मेले का आयोजन आज से, कल करेंगे पुन्नी स्नान, जाने इस दिन का महत्व…

ट्रेंडिंग वीडियो