http://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetadmitcardservlet
RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam Date Notification आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/17AF1B35-0F1B-4EA3-992F-CF495290ADB0.pdf
सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 21 दिसम्बर, 2016 तक मांगे गए थे, जिनको बाद में आगे बढ़ाया गया। इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के विभाग अनुसार पद इस प्रकार हैं—
कुल पद- 233
पुलिस इंस्पेक्टर (टेलिकॉम)— 7 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑपरेटर) — 6 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 146 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (साईफर)— 39 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिटर)— 2 पद
सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 33 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास देश के किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ M.Sc. मांगी गई थी।
वेतनमान
इन पदों पर नियुक्ति के बाद 9300-34800 रुपए (ग्रेड पे 3600-4200/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे।
RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam syllabus for paper 1st इस प्रकार है—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/057384C0-6916-4A76-9D0C-1CA042EA79E1.pdf
RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam syllabus for paper IInd इस प्रकार है—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/057384C0-6916-4A76-9D0C-1CA042EA79E1.pdf
RPSC Police Sub Inspector 2016 शारीरिक दक्षता हेतु मापदंड एवं अंक निर्धारण
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/2C5E635F-A4CA-4511-901B-54CA6BBA3AE1.pdf
RPSC Police Sub Inspector 2016 exam Result
माना जा रहा है कि RPSC Police Sub Inspector 2016 exam Result अक्टूबर में एग्जाम होने के बाद नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को दिसंबर या जनवरी 2019 तक नियुक्तियां दे दी जाएंगी।