scriptRailway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स | Railway Recruitment 2024 railways hiring for Apprenticeship program for 10th pass | Patrika News
शिक्षा

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

Railway Jobs 2024: रेलवे के इस अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए युवाओं के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री…

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 04:30 pm

Anurag Animesh

Railway Recruitment 2024

Railway Recruitment 2024

Railway Jobs 2024: रेलवे में में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। रेलवे 10वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती लेकर आई है। अप्रेंटिस प्रोग्राम के अंतर्गत 1700 से ज्यादा भर्तियां इस नोटिफिकेशन के माध्यम से की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2024 तय की गई है। आवेदन करने के लिए युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर जाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- दो बार यूपीएससी इंटरव्यू तक पहुंचे यूपी के शिवम तिवारी ने बिहार में गाड़ा झंडा, BPSC Result में हासिल किया तीसरा स्थान

Railway Vacancy 2024: ये होनी चाहिए योग्यता


रेलवे के इस अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए युवाओं के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड/ब्रांच में उम्मीदवार के पास ITI की डिग्री होनी चाहिए। वैसे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Railway Recruitment 2024
यह खबर भी पढ़ें:- REET Exam 2025: अभी तक जारी नहीं हो पाया रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन की तारीख में भी होगी लेट?

Railway Recruitment 2024: जान लें अन्य जरुरी डिटेल्स


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का टेस्ट या परीक्षा नहीं लिया जाएगा। सिर्फ नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Hindi News / Education News / Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो