छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया। CISCE बोर्ड ने Board Exams के लिए Date Sheet जारी कर दिया है। छात्र डेटशीट की कॉपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी।
12वीं के लिए 1 लाख छात्रों ने किया आवेदन
इस वर्ष ICSE यानी कि 12वीं कक्षा के लिए कुल 1,00,067 आवेदन किए गए हैं। इनमें छात्रों की संख्या 52,692 छात्र और 47, 375 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा का आयोजन भारत के साथ-साथ दो अंतर्राष्ट्रीय स्थान में भी होगी, जिनमें यूएई और सिंगापुर शामिल है।
10वीं के लिए 2,53,384 छात्रों ने किया आवेदन
वहीं ISC यानी कि 10वीं परीक्षा के लिए 2,53,384 छात्रों ने आवेदन किए हैं, जिनमें 1,35,268 छात्र और 1,18,116 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा में भारत के अलावा थाईलैडं, सिंगापुर, इंडोनेशिया और यूएई भी भाग लेंगे।