scriptCISCE ने जारी किया Date Sheet, फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं | CISCE Board Exams Date Sheet is released ISC and ICSE exams will start from 13 february | Patrika News
शिक्षा

CISCE ने जारी किया Date Sheet, फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

CISCE Board Exams Date Sheet: काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE and ISC बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 11:18 am

Shambhavi Shivani

CISCE Board Exams Date Sheet
CISCE Board Exams Date Sheet: काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को ICSE and ISC बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर छात्र डेटशीट देख सकते हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी।
छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया। CISCE बोर्ड ने Board Exams के लिए Date Sheet जारी कर दिया है। छात्र डेटशीट की कॉपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। 
यह भी पढ़ें

JEE Main 2025 के फॉर्म में हो गई है गलती? आज से मिल रहा है सुधार का मौका 

12वीं के लिए 1 लाख छात्रों ने किया आवेदन 

इस वर्ष ICSE यानी कि 12वीं कक्षा के लिए कुल 1,00,067 आवेदन किए गए हैं। इनमें छात्रों की संख्या 52,692 छात्र और 47, 375 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा का आयोजन भारत के साथ-साथ दो अंतर्राष्ट्रीय स्थान में भी होगी, जिनमें यूएई और सिंगापुर शामिल है। 
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, नजदीक है अंतिम तारीख

10वीं के लिए 2,53,384 छात्रों ने किया आवेदन 

वहीं ISC यानी कि 10वीं परीक्षा के लिए 2,53,384 छात्रों ने आवेदन किए हैं, जिनमें 1,35,268 छात्र और 1,18,116 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा में भारत के अलावा थाईलैडं, सिंगापुर, इंडोनेशिया और यूएई भी भाग लेंगे। 

Hindi News / Education News / CISCE ने जारी किया Date Sheet, फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो