उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में प्रचारित हुई आगामी 16 दिसंबर को पुलिस भर्ती बोर्ड की लोकरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा होने की बात गलत और अफवाह है। सहाय ने कहा कि कल परीक्षा होने के ठीक पहले ही पेपर लीक होने की बात का पता चला। उन्हें आठ से नौ लाख परीक्षार्थियों को होने वाली मुश्किलों के चलते दुख तो है पर न्याय की मांग थी कि परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और उनके पास यही विकल्प भी था। उन्होंने कहा कि वह परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बहुत जल्द परीक्षा का पारदर्शी और स्वच्छ तरीके से आयोजन होगा।
गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में इंस्पेक्टर और महिला समेत चार गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी और एक महिला भी शामिल हैं। दिल्ली से प्रश्न पत्र लाकर लीक करने वाले मुख्य षडयंत्रकर्ता तथा वडोदरा महानगरपालिका के अस्थायी कर्मी और महीसागर जिले के लुनावाड़ा के मूल निवासी यशपाल सिंह सोलंकी को पकडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार किए गपुलिस इंस्पेक्टर पी वी पटेल भी शामिल हैं जिन्हे आज ही निलंबित भी कर दिया गया। उनके दो रिश्तेदार इस परीक्षा में बैठने वाले थे। इसके अलावा यहां एक निजी छात्रावास की रेक्टर और एक दिवंगत पुलिस अधिकारी की पुत्री रूपल शर्मा और बनासकांठा निवासी मुकेश चौधरी (दोनो स्वयं भी परीक्षार्थी) और अरावल्ली के बायड निवासी मनहर पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है।