scriptExam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपनी कांपीटिशन एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
परीक्षा

Exam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपनी कांपीटिशन एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Jun 26, 2019 / 06:08 pm

सुनील शर्मा

Exam Guide

Exam Guide

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है?
(अ) योजना आयोग
(ब) नीति आयोग
(स) चुनाव आयोग
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न (2) – किस राज्य सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिये एक बाजार-आधारित व्यापार प्रणाली की शुरुआत की है?
(अ) गुजरात सरकार
(ब) कर्नाटक सरकार
(स) बिहार सरकार
(द) पंजाब सरकार

प्रश्न (3) – हाल ही किस भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है?
(अ) हरभजन सिंह
(ब) महेंद्र सिंह धोनी
(स) युवराज सिंह
(द) दिनेश कार्तिक

प्रश्न (4) – किस देश के विदेश मंत्रालय ने अपने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए वीजा आवेदन में सोशल मीडिया का विवरण देने का प्रावधान किया है?
(अ) अमरीका
(ब) नेपाल
(स) चीन
(द) भारत

प्रश्न (5) – रणकपुर के जैन मंदिर में कुल कितने खंभे हैं?
(अ) 1265
(ब) 1048
(स) 1520
(द) 1444

प्रश्न (6) – सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(अ) व्यापार
(ब) पशुपालन
(स) शिकार
(द) कृषि

प्रश्न (7) – फाह्मान किसके शासनकाल में आया था?
(अ) चन्द्रगुप्त प्रथम
(ब) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(स) चन्द्रगुप्त मौर्य
(द) हर्ष

प्रश्न (8) – 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है-
(अ) मोर्ले घोषणा के नाम से
(ब) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(स) मिन्टो घोषणा के नाम से
(द) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से

प्रश्न (9) – भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित है?
(अ) अनुच्छेद 312
(ब) अनुच्छेद 380
(स) अनुच्छेद 60
(द) अनुच्छेद 51

प्रश्न (10) – ‘न खत्म होने वाली कहानी’ किसकी आत्मकथा है?
(अ) टी. एन. शेषन
(ब) अर्जुन सिंह
(स) सोनिया गांधी
(द) वी. पी. सिंह

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (अ), 3. (स), 4. (अ), 5. (द), 6. (अ), 7. (ब), 8. (ब), 9. (द), 10. (द)

Hindi News / Education News / Exam / Exam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपनी कांपीटिशन एग्जाम की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो