Uber खरीदेगी 25,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ
कैब राइड सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी उबर ने हाल ही में टाटा मोटर्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत उबर अपनी कैब राइड्स के लिए टाटा मोटर्स से 25,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ खरीदेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए देश में किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर फ्लीट ऑर्डर है। टाटा मोटर्स जल्द ही इन्हें डिलीवर करने की तैयारी में है और इसी महीने से डिलीवरी शुरू करने वाली है।
दिल्ली में अब नहीं चलेगी बाइक टैक्सी, पकड़े जाने पर लिया जाएगा यह एक्शन….
किस इलेक्ट्रिक कार का मिला है ऑर्डर?उबर ने कैब सर्विस के लिए टाटा मोटर्स की Tata Xpres T इलेक्ट्रिक कार का ऑर्डर दिया है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार एक सेडान है और इसकी 25,000 यूनिट्स को उबर जल्द ही अपनी कैब सर्विस में शामिल करने वाली है।
सबसे पहले इन शहरों में शुरू होगी सर्विस….
उबर ने जानकारी देते हुए बत्ताया कि सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर फ्लीट ऑर्डर के तहत सर्विस कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू होगी। इस सर्विस को सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू किया जाएगा।