scriptIPL Mega Auction 2025: केएल राहुल और चहल से पहले लगेगी पंत, बटलर और अय्यर की बोली, जानें क्या है ‘मार्की प्लेयर’ नियम | IPL Mega Auction 2024 Marquee players rule Jos Buttler, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, to get bid before Yuzvendra Chahal, Liam Livingston and KL rahul | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: केएल राहुल और चहल से पहले लगेगी पंत, बटलर और अय्यर की बोली, जानें क्या है ‘मार्की प्लेयर’ नियम

मार्की खिलाड़‍ियों की सूची में सात भारतीय हैं। अय्यर, पंत और अर्शदीप सिंह छह मार्की खिलाड़‍ियों के पहले सेट में शामिल हैं। युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी, केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज दूसरे सेट में शामिल हैं।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 12:46 pm

Siddharth Rai

IPL Mega Auction 2025, Marquee players rule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़‍ियों पर पहले बोली लगाई जाएगी। नीलामी में अपनी-अपनी टीमों द्वारा रिलीज किए गए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित 12 मार्की खिलाड़‍ियों में शामिल हैं।

मार्की खिलाड़‍ियों की सूची को दो भागों में बांटा गया

मार्की खिलाड़‍ियों की सूची में सात भारतीय हैं। अय्यर, पंत और अर्शदीप सिंह छह मार्की खिलाड़‍ियों के पहले सेट में शामिल हैं। युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी, केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज दूसरे सेट में शामिल हैं। पांच विदेशी खिलाड़‍ियों में आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क, इंग्‍लैंड के सफेद गेंद के कप्‍तान जॉस बटलर, इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्‍टन, साउथ अफ़्रीका के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डेविड मिलर और साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं।

सभी 12 मार्क्यू खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़

पहले बोली सेट 1 के मार्की खिलाड़‍ियों की लगेगी। इसमें जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की बोली बाद में लगेगी। क्योंकि ये दूसरे मार्की सेट में हैं। सभी 12 मार्क्यू खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है।

KKR और RR के पास RTM नहीं

2018 नीलामी के बाद से यह पहली बार है, जब मार्की खिलाड़‍ियों की सूची को दो भागों में बांटा गया है। 2018 में दो सेट में 16 मार्की खिलाड़ी शामिल थे। 2022 की बड़ी नीलामी में 10 मार्की खिलाड़ी एक ही सेट में थे। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) ने सभी छह खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था, जिसके कारण उनके पास नीलामी में राइट-टू-मैच का विकल्‍प नहीं होगा।

किस टीम के पास कितने RTM

पंजाब किंग्‍स (PBKS) के पास चार आरटीएम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास तीन, दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के पास दो, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK), गुजरात टाइटंस (GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के पास एक-एक आरटीएम विकल्‍प होगा।

574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर

इस बार की बड़ी नीलामी में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है।

204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली

कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction 2025: केएल राहुल और चहल से पहले लगेगी पंत, बटलर और अय्यर की बोली, जानें क्या है ‘मार्की प्लेयर’ नियम

ट्रेंडिंग वीडियो