script10 रुपये में होगा 100Km तक का सफर! देश के सबसे किफायती और ज़्यादा राइडिंग रेंंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | Most affordable electric scooters with longest range in India | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

10 रुपये में होगा 100Km तक का सफर! देश के सबसे किफायती और ज़्यादा राइडिंग रेंंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

देश में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स किफायती होने के साथ ही अच्छी राइडिंग रेंज भी देते हैं। इससे कम कीमत में ज़्यादा सफर तय किया जा सकता है।

Dec 17, 2021 / 04:03 pm

Tanay Mishra

ola_s1_and_s1_pro.jpg

Most affordable electric scooters with longest range

नई दिल्ली। देशभर में पिछले सालभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। और खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की। किफायती होने के साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सुविधाजनक भी होते है। साथ ही कम कीमत में चार्ज करने की सुविधा के कारण सफर भी सस्ता रहता है। इन स्कूटर्स को पुरुषों के साथ महिलाएं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

आइए नज़र डालते है देश में मौजूद सबसे ज़्यादा राइडिंग रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर।

Simple One

simple_energy_e-scooter.jpg

236 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ Simple One देश में सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग, चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, क्लॉक, रिमोट एक्सेस, नेविगेशन और दूसरे कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें 4500W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 72Nm टॉर्क मिलता है।

शुरुआती कीमत: 1.09 लाख रुपये।

Ola S1 Pro
ola-s1.jpg

181 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ Ola S1 देश में दूसरा सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, क्लॉक, डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर, ओला ऐप कनेक्टिविटी, फाइंड माय स्कूटर फीचर, क्रूज़ कंट्रोल, नैविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें 8500W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 58Nm टॉर्क मिलता है।

शुरुआती कीमत: 85,099 रुपये।

Odysse Hawk Plus
odysse_hawk_plus.jpg

170 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ Odysse Hawk Plus देश में तीसरा सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक, डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट लॉक, क्रूज़ कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें 1800W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 44Nm टॉर्क मिलता है।
शुरुआती कीमत: 98,500 रुपये।

Hero Electric Nyx HX

hero_electric_scooter.jpg

165 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ Hero Electric Nyx HX देश में चौथा सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, एंटी थेफ्ट अलार्म और दूसरे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें 600W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
शुरुआती कीमत: 67,540 रुपये।

eBikeGo Rugged

ebikego_rugged.jpg

160 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ eBikeGo Rugged देश में पांचवां सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, मॉनिटर चार्जिंग, सर्विस रिकॉर्ड और दूसरे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें 4000W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। शुरुआती कीमत: 89,998 रुपये।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 10 रुपये में होगा 100Km तक का सफर! देश के सबसे किफायती और ज़्यादा राइडिंग रेंंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

ट्रेंडिंग वीडियो