scriptआम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव | Modi government preparing may be big change in GST Slab | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

आम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव

5 फीसदी बेस टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 9 फीसदी करने की योजना
12 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर 18 फीसदी में लाने का प्रयास
टैक्स रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए सरकार कर सकती है यह अहम बदलाव

Dec 07, 2019 / 04:09 pm

Saurabh Sharma

Modi government preparing may be big change in GST Slab

Modi government preparing may be big change in GST Slab

नई दिल्ली। देश की मोदी सरकार ( Modi govt ) एक बार फिर से वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) में एक बार फिर से बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इस बार जो बदलाव होंगे उससे आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। जीएसटी काउंसिल ( GST Council ) टैक्स ढांचे से लेकर टैक्स रेट ( tax rate ) में कई बदलाव करने की योजना में हैं। यहां तक कि जो वस्तुएं और सेवाएं टैक्स फ्री ( Goods And Services Tax Free ) के दायरे में हैं उन्हें टैक्स के दायरे में लाया जा सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार क्या करने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- नकली सामान बेचने पर ई-कॉमर्स कंपनी पर एफआईआर, इस तरह से चल रही थी धांधली

टैक्स स्लैब में हो सकते हैं अहम बदलाव
जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से टैक्स स्लैब काफी बदलाव हुए हैं। इस बार जिन बदलावों के बारे में विचार किया जा रहा है वो काफी अहम माने जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो जीएसटी काउंसिल 5 फीसदी के मौजूदा बेस टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 10 फीसदी तक करने पर विचार कर रही है। टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने को कोशिशों में जीएसटी काउंसिल मौजूदा 12 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर सभी 243 प्रोडक्ट्स को 18 फीसदी के टैक्स स्लैब लाने का विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उन वस्तुओं पर भी टैक्स लगाया जा सकता है जो अभी टैक्स फ्री हैं। सूत्रों की मानें तो ये सभी कर मुक्त वस्तुएं एवं सेवाएं जीएसटी के दायरे में आ सकती हैं। अनुमान के अनुसार अगर इस तरह के बदलाव जीएसटी में होते हैं तो सरकार के खजाने में 1 लाख करोड़ रुपए ज्यादा आने शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षाः बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे

लगातार कम हो रही है सरकार की कमाई
जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स रेट में कटौती हुई है। जिसकी वजह से प्रभावी टैक्स रेट फीसदी से कम हो 11.6 फीसदी हो गया है। जिसकी वजह से सालाना दो लाख करोड़ रुपए की कमी टैक्स रेवेन्यू में आई है। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन की अध्यक्षता की समिति की सिफारिश के अनुसार 15.3 फीसदी की रेवेन्यू न्यूट्रल टैक्स रेट पर विचार करें तो घाटा बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपए जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक हफ्ते के बाद डीजल के दाम में इजाफा, पेट्रोल के दाम स्थिर

इकोनॉमिक क्राइसिस बन रही है वजह
देश में लगातार आर्थिक संकट गहरा रहा है। जिसकी वजह से टैक्स रेवेन्यू में गिरावट की समस्या बढ़ी है। वहीं केंद्र सरकार को राज्यों के कर संग्रह में 14 फीसदी से कम वृद्धि होने की सूरत में अपने खाते से हर महीने करीब 13,750 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा देना पड़ रहा है। एक आधिकारिक आकलन के मुताबिक, अगले वर्ष तक यह रकम बढ़कर 20 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

Hindi News / Business / Economy / आम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो