यह भी पढ़ें – अब भारतीय सेलर्स Middle East और UAE में कर सकेंगे सामानों की बिक्री, अमेजन दे रहा मौका
अमूल के सभी 6 ब्रांड्स पर कीमतों में हुई बढ़ोतरी
अमूल इंडिया ने दूध की कीमतों में इस इजाफे को लेकर कहा है कि प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़त आई है, जिससे उसे यह कदम उठाना पड़ा है। इसके पहले अमूल ने अंतिम बार मार्च 2017 में दूध की कीमतों में कोई बदलाव किया था। अमूल ब्रांड के तहत दूध बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल दूध की कीमतों में यह इजाफा मंगलवार यानी 21 मई के बाद से जारी कर दी जाएगी। अमूल दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी अमूल के सभी 6 ब्रांड्स पर किया गया है जोकि दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तरांचल, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में है।
यह भी पढ़ें – Exit Poll के बाद ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, 1422 अंक झूमकर बंद हुआ सेंसेक्स
क्या है नई कीमतें
कंपनी के मुताबिक, कीमतों में इस बदलाव के बाद अब अहमदाबाद में 500 एमएल के अमूल गोल्ड की नई कीमत 27 रुपए, अमूल शक्ति की कीमत 25 रुपए, अमूल ताजा की कीमत 21 रुपए और अमूल डायमंड की कीमत 28 रुपए हो गई है। हालांकि, गुजरात में अमूल काउमिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दूध उत्पादन की कीमतों में तेजी के बाद गुजरात मिल्क यूनियन के सभी सदस्यों ने दूध की कीमतों में 30-35 रुपए प्रति किलो फैट की दर से इजाफा किया है, जो कि 5-8 फीसदी है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.