scriptवीडियो: बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड | video: Relief from rain, 27 mm rain record in Dhaulpur | Patrika News
धौलपुर

वीडियो: बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड

उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार दोपहर हुई झमाझम बरसात ने लोगों को राहत दी। शहर में दोपहर करीब ढाई बजे बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे बरसात हुई। जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया।

धौलपुरSep 07, 2023 / 11:38 am

rohit sharma

वीडियो: बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड

वीडियो: बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड

धौलपुर. उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार दोपहर हुई झमाझम बरसात ने लोगों को राहत दी। शहर में दोपहर करीब ढाई बजे बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ करीब एक घंटे बरसात हुई। जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं, शाम को रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। शहर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड हुई। इससे पहले मंगलवार-बुधवार रात भी बरसात से होने से सुबह मौसम ठण्डा रहा। लेकिन बाद में धूप खिलने से गर्मी हो गई। हालांकि, दोहपर करीब दो बजे बाद में मौसम अचानक बदला और हल्की तेज हवा शुरू हो गई। हल्की बरसात ने उमस कर दी। इसके बाद फिर तीन बजे हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। जो करीब एक घंटे तक रही। बरसात से शहर में जगह-जगह पानी भरने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंट्रोल रूम के अनुसार जिले के सैंपऊ में 18, बाड़ी में 5, बसेड़ी में 27, सरमथुरा में 02, राजाखेड़ा में 11 और मनियां में 12 एमएम बरसात रिकॉर्ड हुई।
शहर में जगह-जगह भरा पानी

बरसात के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। शहर में हरदेव नगर, अस्पताल रोड, जगन तिराहा, सब्जी मण्डी, स्टेशन रोड, संतर रोड और कई निचले इलाकों में पानी भरने से वाहन चालक और राहगीरों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं, नालों में कचरा फंसा होने से गंदा पानी सडक़ों पर बह निकला। जिससे लोगों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nv45n

Hindi News / Dholpur / वीडियो: बारिश से राहत, धौलपुर में 27 एमएम बरसात रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो