scriptआइजी बोले- ट्रेफिक में जूझता आम आदमी पुलिस से दिखता है नाखुश, करें सुधार | IG said- the common man struggling in traffic seems unhappy with the police, improve it | Patrika News
धौलपुर

आइजी बोले- ट्रेफिक में जूझता आम आदमी पुलिस से दिखता है नाखुश, करें सुधार

भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश मंगलवार दोपहर एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और एसपी सुमित मेहरड़ा ने उन्हें कामकाज को लेकर जानकारी दी।

धौलपुरNov 13, 2024 / 09:48 pm

rohit sharma

धौलपुर. सीओ कार्यालय का जायजा लेते आईजी।

धौलपुर. भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश मंगलवार दोपहर एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और एसपी सुमित मेहरड़ा ने उन्हें कामकाज को लेकर जानकारी दी। आईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के यातायात पर ठोस काम करने की जरुरत है। पुलिस अधिकारियों को अपराध की तरह यातायात को भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। यातायात व्यवस्था से आम आदमी का सीधा वास्ता है और वह परेशान होता है तो सीधे पुलिस को कोसता है। आईजी ने कहा कि शहर में ऑटो, ई-रिक्शा के मार्गों को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध डग्गेमारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की अपराध बैठक ली। जिसमें जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पुलिस अधिकारियों को आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की तर्ज पर कार्य किए जाकर आमजन को सुविधाएं दी जाने की बात कही।
परिवारियों को गंभीरता से सुनें अधिकारी

रेंज आईजी ने बाद में थाना निहालगंज और वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर कार्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रेकॉर्ड रुम, मैस आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए। सीओ कार्यालय में सीओ मुनेश मीणा से विभिन्न मामलों में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोज शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाड़ी कमल कुमार जांगिड़ समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इंटरसेप्टर पर नजर रखने के निर्देश दिए

आईजी राहुल प्रकाश ने इंटरसेप्टर गाड़ी पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी ने इनकी कार्य की मॉनिटरिंग को कहा। एसपी ने कहा कि गाड़ी पर रोटेशन के अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है। बता दें कि हाइवे पर तोर के पास एक वाहन की जांच के दौरान यातायात कर्मियों पर मारपीट करने के आरोप हैं। मामले में पीडि़त ने एसपी को शिकायत की थी। उधर, आईजी के दौरे के चलते शहर में यातायात पुलिस नजर आई। अमूमन गुलाब बाग चौराहे के अलावा अन्य प्वाइंटों से नदानद रहने वाले यातायात पुलिस व्यवस्था संभालते दिखी।
पुलिस मित्रों ने मांगों को लेकर आईजी को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. पुलिस मित्रों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेंज आईजी राहुल प्रकाश को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस मित्रों की वर्दी निर्धारित हो, जिससे उन्हें परेशानी न हो। रात में गश्त के दौरान लोग उन्हें परेशान करते हैं। साथ ही उन्हें डिजिटल पोर्टल से जारी पहचान पत्र जारी किया जाए। वहीं, पुलिस मित्र पुलिस थाने पर सेवा देने के लिए कई किलोमीटर दूर से आते हैं, इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस मित्रों को सरकारी बीमा योजनाओं का लाभ दिलवाने और कर्मचारियों की तरह सभी परिलाभ दिलाए जाने की मांग की।

Hindi News / Dholpur / आइजी बोले- ट्रेफिक में जूझता आम आदमी पुलिस से दिखता है नाखुश, करें सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो