scriptशुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये रिपोर्ट | Shubman Gill likely to miss India vs Australia 2nd Test due to finger injury | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये रिपोर्ट

Shubman Gill Injury Update: पर्थ टेस्ट के आगाज से करीब एक सप्ताह पहले फील्डिंग अभ्यास के दौरान शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई थी। इस वजह से वह पहला टेस्‍ट नहीं खेल सकी थे। अब रिपोर्ट आ रही है कि गिल दूसरे एडिलेड टेस्‍ट में भी खेलना मुश्किल है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 10:10 am

lokesh verma

Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल का एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट खेलना भी संदिग्ध है। गिल को 16 नवंबर को वाका में अभ्‍यास के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके थे। उन्‍हें चोट लगने के बाद शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि वे कम से कम दो सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पर्थ टेस्‍ट से ठीक पहले कहा कि वह पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। इसका फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा लेकिन अंत में वह नहीं खेले।
फैंस को लगा कि वे ठीक होने की कगार पर हैं लेकिन ऐसा नहीं है। गिल अब भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश डे/नाइट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। 31 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेले जाना वाला ये दो दिवसीय अभ्यास मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट के लिए बतौर अभ्यास मैच होगा। गिल इसके लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे और एडिलेड में खेलना भी संदिग्ध है।

अभ्यास मैच के साथ दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध

टीओआई की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी। वह वीकेंड पर अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है। देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं। चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट खेलने से पहले कुछ अभ्यास की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई पेसरों से निपटने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये खास प्‍लान

टीम में ज्‍यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे रोहित और गंभीर

अजीब बात ये है कि गिल की चोट से भारतीय टीम मैनेजमेंट को मदद मिल सकती है। पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव करना नहीं चाहेंगे। रोहित और गिल के आने पर देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर कर दिया जाता। ऐसे में रोहित को राहुल की जगह और राहुल को निचले क्रम में भेजा जाता, वहीं गिल को पडिक्‍कल की जगह नंबर तीन पर लाया जाता। अगर गिल एडिलेड टेस्ट से बाहर होते हैं तो जुरेल को टीम से बाहर करने की जरूरत नहीं होगी और राहुल भी तीसरे नंबर पर आ सकते हैं, जो गिल की जगह है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो