scriptदिल्ली में Arvind Kejriwal के काफिले को घेरा, AAP ने कहा- अगर कुछ हो गया तो… | Arvind Kejriwal's convoy surrounded in Delhi, AAP said- if something happens then... | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में Arvind Kejriwal के काफिले को घेरा, AAP ने कहा- अगर कुछ हो गया तो…

Delhi News: दिल्ली के नंगलोई इलाके में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल के काफिले को घेरने का आरोप लगाया है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 05:18 pm

Ashib Khan

Arvind Kejriwal: दिल्ली के नंगलोई इलाके में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल के काफिले को घेरने का आरोप लगाया है। आप विधायक रघुविंदर शौकीन ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट मैं एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे। पूरे इलाक़े को बीजेपी के गुंडो ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे।

AAP ने भी एक्स पर किया पोस्ट

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर विधायक रघुविंदर शौकीन के पोस्ट को रिपोस्ट किया है। आम आदमी पार्टी ने लिखा गैगस्टर परस्त बीजेपी की गुंडागर्दी का एक और नमूना..आज अरविंद केजरीवाल BJP की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिये हैं। हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय सिर्फ़ तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर कुछ हो गया तो अमित शाह और दिल्ली पुलिस इसके जिम्मेदार होंगे। 

अरविंद केजरीवाल ने उठाए थे सवाल

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर तरफ़ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरे आम हत्याएं हो रही हैं। अमित शाह जी ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था का मज़ाक़ बनाकर रख दिया है। आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूँ। एक परिवार की दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियाँ चली थीं। दूसरे परिवार से फ़ोन पर करोड़ों रूपए की फ़िरौती माँगी गई। और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है, रोज़ अख़बारों में खबरें छप रही हैं। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश का extortion Capital बन जाएगा? और ये सब अमित शाह जी के घर के कुछ किलोमीटर दूर ही हो रहा है। दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं और ये लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

Hindi News / National News / दिल्ली में Arvind Kejriwal के काफिले को घेरा, AAP ने कहा- अगर कुछ हो गया तो…

ट्रेंडिंग वीडियो