इस डे -नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है। रोहित निजी कारणों के चलते इस टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले में नहीं खेले थे। रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू होने वाले इंडिया ए और प्राइम मिनिस्टर 11 के वर्म अप मुक़ाबले में हिस्सा ले सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जल्द भारतीय स्क्वाड से जुड़ सकते हैं और इस सीरीज के अंत के कुछ मुक़ाबले खेल सकते हैं। लेकिन शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं और अब रिपोर्ट्स आई हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी वापसी में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता और फिलहाल तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। शमी ने चोट के बाद कुछ दिन पहले ही मैदान पर वापसी की थी और रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसके अलावा रोहित की वापसी से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित की अनुपस्थिति में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या रोहित की वापसी के बाद भी क्या राहुल ओपनिंग जारी रखेंगे? रोहित या राहुल में किसी का तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना इस पर भी निर्भर करेगा कि शुभमन गिल फिट होते हैं या नहीं। गिल अगर मैच के लिए फिट नहीं हुए तो राहुल या रोहित में कोई इस मैच में तीसरे क्रम पर खेलेगा।
गिल अंगूठे में चोट के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम हा हिस्सा नहीं थे। उन्हें पर्थ टेस्ट से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल अबतक फिट नहीं हुए हैं और उनके एडिलेड टेस्ट में खेलने पर भी संशय पैदा हो गया है। गिल को कुछ सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है और चयन से पहले उन्हें कुछ मैच अभ्यास की जरूरत होगी।
पहले माना जा रहा था कि गिल 30 नवंबर से कैनबरा में होने वाले वर्म अप मैच में खेलेंगे और फिर एडिलेड टेस्ट में वापसी करेंगे। लेकिन चोट के कारण मेडिकल विशेषज्ञों ने गिल को 10 से 14 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इस कारण वह अभ्यास मैच भी नहीं खेलेंगे और दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल है।