scriptऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में क्‍या आ गई है दरार? ट्रैविस हेड ने दी सफाई | travis head on rumours of cracks in australian test team | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में क्‍या आ गई है दरार? ट्रैविस हेड ने दी सफाई

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जोश हेजलवुड की टिप्‍पणी के बाद उन दावों का खंडन किया है, जिनमें ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्ट टीम में दरार की बातें कही जा रही थीं।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 02:56 pm

lokesh verma

जोश हेजलवुड ने एक टिप्पणी करके हलचल मचा दी थी, जिसमें संकेत दिया गया था कि भारत से हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन के खेल के बाद मीडिया के सामने आए हेजलवुड से पूछा गया था कि चौथे दिन उनकी टीम कैसे निपटेगी। जब ऑस्ट्रेलिया 534 रनों का पीछा करते हुए 12/3 की निराशाजनक स्थिति से कैसे उबरेगी। इस पर उन्‍होंने कहा कि आपको शायद ये सवाल बल्लेबाजों में से किसी एक से पूछना चाहिए। मैं आराम कर रहा हूं। मैं शायद अगले टेस्ट की ओर देख रहा हूं।

वॉन और गिलक्रिस्‍ट ने जताई थी हैरानी

हेजलवुड की टिप्पणी के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं शायद इसे बहुत ज़्यादा पढ़ रहा हूं, इस टिप्पणी ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह मुझे बताता है कि संभावित रूप से एक विभाजित चेंज रूम है। मुझे नहीं पता कि ऐसा है या नहीं। जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वे हेज़लवुड की टिप्पणी से “स्तब्ध” हैं।

कमरे के चारों ओर बहुत निराशा थी – हेड

वहीं, अब इस मामले ट्रैविस हेड ने प्रतिक्रिया देते हुए 7न्यूज से कहा कि मुझे लगता है कि लोग एक खराब सप्ताह के बाद उस टिप्पणी को भूल गए हैं। सभी लड़के कल रात एक साथ रहे, एक समूह के रूप में हमारे तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हम एक साथ रहे, हमने हमेशा की तरह कुछ अच्छी बातचीत की, चाहे जीत हो या ड्रॉ। यह एक बहुत ही संतुलित समूह है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कमरे के चारों ओर बहुत निराशा थी, लेकिन निश्चित रूप से कोई गुटबाजी नहीं थी।
यह भी पढ़ें

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये रिपोर्ट

पैट कमिंस ने भी किया इनकार

वहीं, हेज़लवुड की टिप्पणी के बाद कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई चेंज रूम में विभाजन से इनकार किया। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में एक मजबूत इकाई है। यह शायद सबसे मजबूत टीमों में से एक है जिसके साथ मैंने कभी खेला है। हम वास्तव में एक साथ क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में क्‍या आ गई है दरार? ट्रैविस हेड ने दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो