scriptTest Ranking: पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे | ICC Test rankings Jasprit Bumrah becomes the no 1 ranked bowler in the world | Patrika News
क्रिकेट

Test Ranking: पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

भारतीय तेज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 02:53 pm

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah, ICC Test rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।
बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।
भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Test Ranking: पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो