script6,6,6,6… फिर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, मार -मार के उतारा केरल गेंदबाजों का बुखार, 194 के स्ट्राइक रेट से ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक | Ajinkya Rahane scored 2nd consecutive half century im Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 T20 against kerala | Patrika News
क्रिकेट

6,6,6,6… फिर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, मार -मार के उतारा केरल गेंदबाजों का बुखार, 194 के स्ट्राइक रेट से ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक

केरल द्वारा दिये गए 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे ने 35 गेंद पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली। मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने 194 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और चार छक्के लगाए।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 02:49 pm

Siddharth Rai

Ajinkya Rahane, Kerala vs Mumbai, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। रहाणे इस समय डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। इस दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में केरल और मुंबई के बीच खेले गए मुक़ाबले में रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।

रहाणे ने 194 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और चार छक्के लगाए

केरल द्वारा दिये गए 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे ने 35 गेंद पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली। मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने 194 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बावजूद रहाणे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये और केरल ने इस मुकबाले को 43 रनों से जीत लिया। यह रहाणे का इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक था। इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

सलमान नाज़िर शतक से चूके

इस मैच की बात करें तो केरल ने रोहन कुन्नुम्मल के 48 गेंद पर 87 और सलमान नाज़िर के 49 गेंद पर नाबाद 99 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। रहाणे के अलावा मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद पर 32 रन बनाए।

केकेआर रहाणे को बना सकता है कप्तान

रहाणे का बेहतरीन फॉर्म कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अच्छा साकेत है। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ में खरीदा है। उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स, भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान भी बना सकती है।

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / 6,6,6,6… फिर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, मार -मार के उतारा केरल गेंदबाजों का बुखार, 194 के स्ट्राइक रेट से ठोका लगातार दूसरा अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो