सूर्यवंशी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा। उनके अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए।
सूर्यवंशी को हालही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। वे आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वे बिहार की ओर से एलीट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेले थे। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। इस मैच में उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक बिहार के लिए 5 मैचों की 10 पारियां में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है।
सितंबर 2024 में, वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज फ़र्स्ट क्लास शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एक यूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू किया। इस युवा बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वह रन आउट हो गए। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान, वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने। यह भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।