scriptIPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों फिर मिलेगा मौका, ऐसे पाकिस्तान लगाएगा मरहम | Pakistan Super League feeding on IPL 2025 Mega Auction leftover Unsold players in including big stars in PSL Franchises Radar | Patrika News
क्रिकेट

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों फिर मिलेगा मौका, ऐसे पाकिस्तान लगाएगा मरहम

PSL हर साल फरवरी- मार्च के महीने में खेला जाता है। लेकिन पाकिस्तान इस बार चैम्पिंयस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। जो इसी समय पर खेली जाएगी। ऐसे में उन्हें मजबूरन आईपीएल के साथ क्लैश करना पड़ा रहा है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 06:16 pm

Siddharth Rai

PSL 2025 to buy IPL 2025 Mega Auction leftover: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन हो चुका है और उसमें अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। इस बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) आईपीएल के साथ – साथ खेला जाएगा। ऐसे में पीएसएल की फ्रेंचाइजी आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों पर दाव लगा सकती हैं।
PSL हर साल फरवरी- मार्च के महीने में खेला जाता है। लेकिन पाकिस्तान इस बार चैम्पिंयस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। जो इसी समय पर खेली जाएगी। ऐसे में उन्हें मजबूरन आईपीएल के साथ क्लैश करना पड़ा रहा है। विदेशी खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं, क्योंकि यहां से उन्हें मोटा पैसा कमाने को मिलता है। ऐसे में PSL को अब वो खिलाड़ी मिलेंगे जो आईपीएल में अनसोल्ड रह गए हैं।
बता दें कि मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम नहीं बिके हैं। डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, आदिल राशीद, एलेक्स कैरी, केशव महाराज, शाई होप, डेरेल मिचेल, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन जैसे कई स्टार अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में ये खिलाड़ी पीएसएल में जलवा बिखेर सकते हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों को इस साल पीएसएल खेलने की अनुमति नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी नहीं दी है। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी को छोड़ बाकी सभी नामों के ड्राफ्ट के लिए PSL फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी बोर्ड के सामने पेश कर सकती हैं।
PSL फ्रेंचाइजी के मालिकों ने यह भी रूचि दिखाई है कि यह खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का आयोजन लंदन या फिर दुबई में कराया जाए। इससे लीग को ग्लोबल तौर पर एक्सपोजर मिलेगा। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी भी सुनिश्चित हो सकती है।

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों फिर मिलेगा मौका, ऐसे पाकिस्तान लगाएगा मरहम

ट्रेंडिंग वीडियो