नहीं शुरू हुआ वार्डों का परिसीमांकन, नए चकों को लेकर गाइडलाइन का इंतजार
क से 30 दिसंबर के बीच तय करनी होगी वार्डों की सीमाएं
क से 30 दिसंबर के बीच तय करनी होगी वार्डों की सीमाएं
– एक से 30 दिसंबर के बीच तय करनी होगी वार्डों की सीमाएं हनुमानगढ़. स्वायत्त शासन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार वार्डों का परिसीमांकन एक दिसंबर से शुरू किया जाना था। नगर परिषद हनुमानगढ़ क्षेत्र में नए चकों को शामिल करने के लिए गाइडलाइन का इंतजार है। इसकी वजह से अभी तक वार्डों के परिसीमांकन को लेकर काम शुरू नहीं किया गया। दरअसल नगर परिषद ने वार्डों का परिसीमांकन शुरू करने से पहले नए चकों को शामिल करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया है। फिलहाल दिशा निर्देश का इंतजार है। वार्डों का परिसीमांकन 30 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। 31 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 तक परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित करना व आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है। वहीं 20 जनवरी से 8 फरवरी तक आपत्तियों पर टिप्पणी कर राज्य सरकार को भिजवाना है। 9 फरवरी से एक मार्च के बीच राज्य सरकार को आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। राज्य सरकार जारी करेगी गजट नोटिफिकेशन नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र से चिपती आसपास की कई ग्राम पंचायतों के चकों को शामिल करने का प्रस्ताव भिजवाया है। इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने पर गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। अगर नहीं भी होता तो खारिज करने की सूचना मिलने के पश्चात वार्डों का परिसीमांकन शुरू होगा। यह कार्य नगर परिषद की टीम की ओर से पूर्ण कर जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। 16 हजार की आबादी होगी शामिल नए चकों को शामिल करने का प्रस्ताव राज्य सरकार से मिलने पर आसपास की 16 हजार की आबादी को शहरी क्षेत्र में जोड़ा जाएगा। इससे वार्डों की संख्या में तो बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन वार्डों की सीमाएं बदली जाएंगी और वर्तमान में कई वार्डों के परिसीमांकन में बदलाव किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में गांव कोहला, सतीपुरा, चक ज्वालासिंह वाला, अमरपुरा थेड़ी, श्रीनगर, एक, दो व तीन केएनजे के चकों को शामिल किया जा सकता है। राज्य सरकार की हां हुई तो यह होंगे शामिल राज्य सरकार ने नए चकों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया तो ग्राम पंचायत सतीपुरा के 45 व 50 एनजीसी, चक ज्वालासिंह वाला के 45 व 51 एनजीसी को शामिल किया जा सकता है। इसी तरह ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के 10 व 13 एचएमएच को शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायत कोहला की 12, 14, 16 व 17 एचएमएच की आबादी शहरी क्षेत्र में शामिल होगी और ग्राम पंचायत श्रीनगर की 18 एचएमएच आबादी भी नगर परिषद हनुमानगढ़ की सीमा से जुड़ जाएगा। इसके अलावा एक, दो व तीन केएनजे भी निकाय की सीमा में शामिल होगा। इससे शहरी क्षेत्र की सीमा काफी अधिक हो जाएगी और जनगणना 2011 के अंतर्गत जनसंख्या में करीब 16 हजार की वृद्धि होगी। हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 2011 जनगणना के अनुसार डेढ़ लाख के करीब जनसंख्या है। स्वायत्त शासन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 60 वार्ड होने चाहिए। जब कि शहरी क्षेत्र में पहले से ही साठ वार्ड हैं। 2019 निकाय चुनाव होने से पहले हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड की संख्या 45 से बढ़ाकर परिसीमांकन करते हुए 60 वार्ड किए गए थे। शहरी क्षेत्र में इतने हैं मतदाता 2019 की मतदाता सूची के अनुसार 60 वार्डों में 111380 मतदाता थे। इनमें 57773 पुरूष व 53607 महिला मतदाता थी। सबसे कम वार्ड 41 में सबसे कम वोटर थे। उक्त वार्ड में कुल 862 कुल मतदाता थे। इसमें 438 पुरुष व 424 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड 28 में केवल 1140 वोटर थे, इस वार्ड में 605 पुरुष व 535 महिला मतदाता थी। वार्ड 11 में 1197 कुल वोटर में से 609 पुरुष व 588 महिला मतदाता की संख्या थी। वार्ड 55 में 1225 मतदाता में से 638 पुरुष व 587 महिला मतदाता की संख्या थी। वार्ड 37 में 1264 मतदाता थे। इसके अंतर्गत 664 पुरुष व 600 महिला वोटर थे। वर्तमान में उक्त वार्डों की मतदाता सूची में वोटर की संख्या में थोड़ा बहुत अंतर आया होगा। सबसे अधिक मतदाता 2019 निकाय चुनाव की मतदाता सूची के अनुसार वार्ड 60 में सर्वाधिक 2685 वोटर थे। 1445 पुरुष मतदाता व 1240 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड 27 में 2535 मतदाता थे। इसमें 1334 पुरुष व 1201 महिला मतदाता थे। वार्ड 12 में 2406 मतदाता में से 1236 पुरुष मतदाता व 1120 महिला मतदाता थे। वार्ड 04 में 2368 कुल मतदाता में से 1245 पुरुष व 1122 महिला मतदाता थे। 2014 निकाय चुनाव में 4066 वोट कम थे 2019 निकाय चुनाव की तुलना में 2014 के निकाय चुनाव में 4066 मतदाताओं का अंतर था। जबकि 2014 में वार्डों की संख्या 45 थी। 2019 में 60 वार्ड होने पर मतदाता की संख्या में 4066 ही बढ़ोतरी हुई थी। 2014 में कुल मतदाता 107314 थे और 2019 में 111380 मतदाता थे।
Hindi News / News Bulletin / नहीं शुरू हुआ वार्डों का परिसीमांकन, नए चकों को लेकर गाइडलाइन का इंतजार