संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘ओपन करने के लिए हमारे पास विकल्प के रूप में एडन मार्करम और मिचेल मार्श या मार्श और ऋषभ पंत का है। मार्करम और ऋषभ पंत भी साथ में ओपन कर सकते हैं। अब देखना यह है कि ऋषभ पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं या नंबर दो पर। सच बताऊं तो यह सब फैसला लेना मेरे हाथ में नहीं है।’
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान को लेकर संजीव गोयनका ने कहा, ‘लोग बहुत जल्दी सरप्राइज हो जाते हैं लेकिन मैं यह नहीं करता हूं। इस बात का फैसला हो चुका है कि आगामी सीजन में कौन कप्तानी करेगा और कुछ दिनों में इसकी घोषणा भी हो जाएगी।’
बता दें राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इस साल कप्तान संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। सैमसन ने हाल के दिनों में भारत के लिए भी टी20 में सलामी बल्लेबाजी करना शुरू की है और वे ऐसा करते हुए अबतक 7 मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं। तो क्या अब पंत भी सैमसन की राह पर चलते हुए सलामी बल्लेबाजी करना चाहते हैं?