30 नवंबर को हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि आप विधायक नरेश बालियान को पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। दरअसल, इसी मामले में पिछले बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बाद में पुलिस ने नरेश बालियान को एक और केस में पकड़ लिया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी लेकिन पुलिस ने दोबारा मकोका केस में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में आप विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
MCOCA Act क्या है?
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका एक्ट (MCOCA Act) को बनाया था। इसका पूरा नाम महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट है। इस एक्ट का मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। यह एक्ट महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी लागू है। इस कानून के तहत अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली सहित वह सभी गैरकानूनी काम, जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जा सकते हैं, वह सभी शामिल हैं। अगर किसी पर मकोका लग जाए, तो उसे आसानी से जमानत नहीं मिल सकती।