मंत्रिमंडल विस्तार पर बोली कांग्रेस
मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि यह शुरू से परंपरा रही है कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व नाम को तय करके सीएम के पास भेजती है और उसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल को भेजते हैं, फिर शपथ ग्रहण समारोह होता है। शपथ ग्रहण की तिथि तय है।
कल मंत्रिमंडल का होगा विस्तार-गुलाम अहमद
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने बताया कि गुरुवार को झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और इसके बाद 9 दिसंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। नामों की घोषणा राजभवन करेगा, यह परमाधिकार राजभवन का है। कल 12 बजे आप सबको देखेंगे। हम नाम सीएम को भेजेंगे वे उसे राजभवन को भेजेंगे और कल 12 बजे तक मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।
28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने ली थी शपथ
बता दें कि प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। विधानसभा चुनाव परिणाम में जेएमएम नीत गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की थी। इंडिया गठबंधन को 56 सीटें और एनडीए गठबंधन को 24 सीटें मिली थी। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की थी।