केंद्र सरकार ने नहीं किया वादा पूरा
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर मुरीगंगा नदी पर पुल नहीं बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुरीगंगा नदी पर पुल बनाने का केंद्र सरकार ने वादा किया था लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है। इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी। इस पुल का निर्माण प्रदेश सरकार अपने खर्च पर करेगी।
ममता ने महंत से की अपील
सीएम ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर वहां के महंत से अपील की कि वह यूपी में दान भेजते हैं ठीक है लेकिन गंगासागर में भी पैसा खर्च करें ताकि गंगासागर का भी विकास हो सके। यदि दान का कुछ हिस्सा गंगासागर के लिए खर्च किया जाएगा तो क्षेत्रीय विकास में मददगार साबित होगा। केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का लगाया आरोप
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए करोड़ों खर्च किए जाते हैं, लेकिन गंगासागर के लिए कोई मदद नहीं दी जाती। सीएम ने कहा कि गंगासागर के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से इस ओर ध्यान देने की भी अपील की।
तीर्थयात्रियों की मदद करेगा ड्रोन
बता दें कि गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की ड्रोन मदद करेगा। फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। दरअसल, तीर्थयात्रियों को मुरीगंगा नदी पार करने के लिए परेशानी होती है, क्योकि कम बहाव के कारण घंटों फंसे रहते हैं। इस कारण प्रशासन को फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए पानी, भोजन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अब प्रशासन फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन के पैकेट और अन्य वस्तुओं को गिराने के लिए विशेष ड्रोन तैनात करेगा।
मछुआरों को दी सलाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के मछुआरों से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं विशेषकर बांग्लादेश के साथ लगती सीमाओं के पास जाने से बचने की अपील की है।