scriptकेंद्र सरकार पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, कहा- कुंभ के लिए हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर मेले के लिए कुछ भी नहीं | CM Mamata Banerjee got angry at the central government, said- thousands of crores for Kumbh but nothing for Gangasagar Mela | Patrika News
राष्ट्रीय

केंद्र सरकार पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, कहा- कुंभ के लिए हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर मेले के लिए कुछ भी नहीं

Gangasagar Mela: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन गंगासागर की तरफ देखती तक नहीं।

कोलकाताJan 06, 2025 / 07:12 pm

Ashib Khan

Mamata Banjree

Mamata Banjree

Gangasagar Mela: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन गंगासागर की तरफ देखती तक नहीं। गंगासागर के एक तरफ सुंदरवन है, एक तरफ जंगल है, एक तरफ समुद्र है, मंदिर है और श्रद्धालु हैं यह बहुत ही अद्भुत है। बता दें कि इस मेले के लिए तैयारियां जोरों पर है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर द्वीप का दौरा भी किया है। 

केंद्र सरकार ने नहीं किया वादा पूरा

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर मुरीगंगा नदी पर पुल नहीं बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुरीगंगा नदी पर पुल बनाने का केंद्र सरकार ने वादा किया था लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है। इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी। इस पुल का निर्माण प्रदेश सरकार अपने खर्च पर करेगी।


ममता ने महंत से की अपील

सीएम ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर वहां के महंत से अपील की कि वह यूपी में दान भेजते हैं ठीक है लेकिन गंगासागर में भी पैसा खर्च करें ताकि गंगासागर का भी विकास हो सके। यदि दान का कुछ हिस्सा गंगासागर के लिए खर्च किया जाएगा तो क्षेत्रीय विकास में मददगार साबित होगा। 

केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का लगाया आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए करोड़ों खर्च किए जाते हैं, लेकिन गंगासागर के लिए कोई मदद नहीं दी जाती। सीएम ने कहा कि गंगासागर के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से इस ओर ध्यान देने की भी अपील की।



तीर्थयात्रियों की मदद करेगा ड्रोन

बता दें कि गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की ड्रोन मदद करेगा। फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। दरअसल, तीर्थयात्रियों को मुरीगंगा नदी पार करने के लिए परेशानी होती है, क्योकि कम बहाव के कारण घंटों फंसे रहते हैं। इस कारण प्रशासन को फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए पानी, भोजन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अब प्रशासन फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन के पैकेट और अन्य वस्तुओं को गिराने के लिए विशेष ड्रोन तैनात करेगा। 


मछुआरों को दी सलाह


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के मछुआरों से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं विशेषकर बांग्लादेश के साथ लगती सीमाओं के पास जाने से बचने की अपील की है।

Hindi News / National News / केंद्र सरकार पर भड़कीं CM ममता बनर्जी, कहा- कुंभ के लिए हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर मेले के लिए कुछ भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो