इस योजना के तहत उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी की सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में हर साल मार्च माह तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह (10 महीने के लिए) दिए जाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को अधिकतम 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
यह योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनॉरिटी वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पूरे प्रदेश में चयन के आधार पर 5500 विद्यार्थियों को दस माह के लिए इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विभाग ने पोर्टल शुरू कर दिया है। कई पात्रता शर्त भी लागू होंगी, जिसमें छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय का निर्धारण विभाग की ओर से संचालित मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अनुरूप एसी, एसटी, एसीबीसी के लिए 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थी जहां पढ़ रहा है और उनके माता-पिता का मकान उसी शहर में, वो इस योजना का पात्र नहीं होगा।