उप जिला चिकित्सालय में इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, टेम्पो पलटने के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में से अधिकांश महिलाएं घायल होने के बावजूद होश में थीं, लेकिन तीन महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उनका इलाज जारी है।
वहीं, दूसरा हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बिछोर के पास एक निजी एंबुलेंस स्लीपर बस के नीचे घुस गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए। यह एंबुलेंस अहमदाबाद से ग्वालियर जा रही थी और उसमें एक मृत व्यक्ति का शव भी रखा हुआ था। एंबुलेंस और बस के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। घायलों को काटुंदा और बेगूं सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना इतनी गंभीर थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात दो घंटे तक प्रभावित रहा। हादसे के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्रवाई की।