scriptशव ले जा रही एंबुलेंस स्लीपर बस में घुसी, दस लोग सवार थे… रौंगटे खड़े करने वाले थे हालात | rajasthan road accidents leave dozen injured tempo overturns in bhilwara ambulance crash in chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

शव ले जा रही एंबुलेंस स्लीपर बस में घुसी, दस लोग सवार थे… रौंगटे खड़े करने वाले थे हालात

rajasthan road accidents: अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में से अधिकांश महिलाएं घायल होने के बावजूद होश में थीं, लेकिन तीन महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उनका इलाज जारी है।

चित्तौड़गढ़Nov 14, 2024 / 11:10 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पहले हादसे में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा मार्ग पर कमाल पूरा के पास एक टेम्पो पलट गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक श्रमिक महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना आज सवेरे उस समय हुई जब श्रमिक महिलाएं काम पर जा रही थीं। टेम्पो के पलटने से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत उप जिला चिकित्सालय शाहपुरा लाया गया। तीन महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भीलवाड़ा रेफर किया गया।
उप जिला चिकित्सालय में इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, टेम्पो पलटने के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में से अधिकांश महिलाएं घायल होने के बावजूद होश में थीं, लेकिन तीन महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उनका इलाज जारी है।
वहीं, दूसरा हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बिछोर के पास एक निजी एंबुलेंस स्लीपर बस के नीचे घुस गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए। यह एंबुलेंस अहमदाबाद से ग्वालियर जा रही थी और उसमें एक मृत व्यक्ति का शव भी रखा हुआ था। एंबुलेंस और बस के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। घायलों को काटुंदा और बेगूं सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना इतनी गंभीर थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात दो घंटे तक प्रभावित रहा। हादसे के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्रवाई की।

Hindi News / Chittorgarh / शव ले जा रही एंबुलेंस स्लीपर बस में घुसी, दस लोग सवार थे… रौंगटे खड़े करने वाले थे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो