scriptआइएसएस परीक्षा में चित्तौड़गढ़ के मृदुल का सातवां स्थान | Patrika News
चित्तौड़गढ़

आइएसएस परीक्षा में चित्तौड़गढ़ के मृदुल का सातवां स्थान

UPSC IES, ISS 2024: चित्तौड़गढ़ शहर की पन्नाधाय कॉलोनी निवासी मृदुल माहेश्वरी ने आइएसएस परीक्षा में देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है। फिलहाल वे बेंगलूरु में नौकरी कर रहे हैं।

चित्तौड़गढ़Dec 14, 2024 / 07:00 pm

Santosh Trivedi

mradul iss upsc exam
UPSC IES, ISS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आइएसएस) परीक्षा 2024 के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। परिणाम में चित्तौड़गढ़ शहर की पन्नाधाय कॉलोनी निवासी मृदुल माहेश्वरी ने देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है। फिलहाल वे बेंगलूरु में नौकरी कर रहे हैं। 10 नवम्बर 2001 को जन्मे मृदुल के पिता नीलेश माहेश्वरी बीमा सलाहकार हैं। वहीं, माता शीला माहेश्वरी गृहिणी हैं।
वहीं, उनकी एक छोटी बहन भी है जो कक्षा 11वीं की छात्रा है। मृदुल ने 10वीं तक चित्तौडग़ढ़ में ही पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोटा से 11वीं और 12वीं की। 12वीं के बाद उनका चयन भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता में हो गया।
बता दें, यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा 21 जून से 23 जून, 2024 तक आयोजित की गई थी। आइइएस पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था।

Hindi News / Chittorgarh / आइएसएस परीक्षा में चित्तौड़गढ़ के मृदुल का सातवां स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो