scriptChittorgarh News: एलटूसी-एनपीए जूनियर कॉलेज व पत्रिका इन एजुकेशन का बिगेस्ट स्कॉलरशिप टेस्ट कल, स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 लाख रुपए जीतने का मौका | Biggest scholarship test of L2C NPA Junior College and Patrika in Education | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: एलटूसी-एनपीए जूनियर कॉलेज व पत्रिका इन एजुकेशन का बिगेस्ट स्कॉलरशिप टेस्ट कल, स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 लाख रुपए जीतने का मौका

Chittorgarh News: टैलेंट हंट परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है जिसमें अभी तक 450 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

चित्तौड़गढ़Dec 24, 2024 / 12:43 pm

Alfiya Khan

pie
चित्तौड़गढ़। पत्रिका इन एजुकेशन के सहयोग से एलटूसी-एनपीए एवं जूनियर कॉलेज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित होने वाले टैलेंट हंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज है। टैलेंट हंट परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है जिसमें अभी तक 450 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं कॉमर्स के विद्यार्थियों को 25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही कई गिफ्ट्स भी मिलेंगे। निशुल्क बिगेस्ट स्कॉलरशिप टेस्ट टेलेंट हंट-2024 का आयोजन 25 दिसंबर बुधवार को होने वाला है।
इसमें जूनियर श्रेणी में कक्षा 10वी में पढ़ने वाले एवं सीनियर वर्ग में 12वीं कॉमर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। दोनों वर्ग में आरबीएसई एवं सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे शामिल हो सकेंगे। एलटूसी-एनपीए के निदेशक प्रदीप लाठी एवं सुनीत नैनावटी ने बताया कि टेलेंट हंट का आयोजन बुधवार को ऑनलाइन होगा।

यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न तथा सिलेबस…

यह प्रतियोगिता कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं कॉमर्स दोनों के ही लिए परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे रहेगा। जिसमें कक्षा 12वीं के लिए सिलेबस एकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, इग्लिश तथा रीजनिंग से सम्बंधित 50 बहुवैकल्पिक प्रश्नों का प्रश्न पत्र रहेगा। जिसके लिए 60 मिनट का समय विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इसी प्रकार जूनियर कैटेगरी दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस साइंस, मैथ्स, इग्लिश तथा रीजनिंग से सम्बंधित 50 बहुवैकल्पिक प्रश्नों का प्रश्न पत्र रहेगा तथा 60 मिनट का समय विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

ये होंगे पुरस्कार…

टेलेंट हंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलईडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, इयर बड्स, स्कॉलरशिप, ट्रॉफी सहित विभिन्न तरह के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके माध्यम से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जूनियर कॉलेज एवं एलटूसी-एनपीए में अध्ययन करने पर स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। टैलेंट हंट परीक्षा मय कुल 25 लाख रूपए तक की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।

ऐसे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन …

टेलेंट हंट में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम आज 24 दिसंबर रहेगी। कक्षा दस एवं बारहवीं कॉमर्स के विद्यार्थी क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसमे विद्यार्थी को अपना नाम, स्कूल का नाम, कक्षा, लास्ट क्लास का परसेंटेज तथा सिटी भरना होगा।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: एलटूसी-एनपीए जूनियर कॉलेज व पत्रिका इन एजुकेशन का बिगेस्ट स्कॉलरशिप टेस्ट कल, स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 लाख रुपए जीतने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो