scriptकोर्ट एविडेंस के लिए अस्पतालों में लगेंगे वीसी सिस्टम | VC systems will be installed in hospitals for court evidence | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कोर्ट एविडेंस के लिए अस्पतालों में लगेंगे वीसी सिस्टम

चिकित्सक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट एविडेंस के लिए अस्पताल से ही जुड़ सकेंगे। इससे कोर्ट एविडेंस के दौरान समय की बचत होने से अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी।

चित्तौड़गढ़Nov 10, 2024 / 03:42 pm

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ समेत प्रदेश के 36 जिला अस्पतालों में उच्च न्यायालय के आदेश पर कोर्ट एविडेंस के लिए वीडियो कॅान्फ्रेंसिग सिस्टम लगाए जाने हैं। चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल को इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। यहां से जानकारी भिजवा दी गई है। चिकित्सक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट एविडेंस के लिए अस्पताल से ही जुड़ सकेंगे। इससे कोर्ट एविडेंस के दौरान समय की बचत होने से अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी। साथ ही धन की भी बचत हो सकेगी।

अभी एसएमएस अस्पताल में सुविधा

न्यायालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट एविडेंस के संबंध में साल 2021 में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद एसएमएस अस्पताल, जयपुर में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। वहीं, अब प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों में भी यह सुविधा शुरू करने की योजना है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए सैटअप न्यायालय की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि जगह, मैन पावर और नेट अस्पताल का होगा। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर संबंधित अधिकारी के विजिट के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाने हैं। फिलहाल चिकित्सा विभाग के निदेशक की ओर से अस्पतालों को पत्र लिखकर अस्पतालों में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबंधी संसाधनों की जानकारी मांगी गई है।

इसलिए भी जरूरी

जिला अस्पताल में कपासन, बेगूं, गंगरार, राशमी, डूंगला, भोपालसागर, बड़ीसादड़ी आदि क्षेत्रों के पोस्टमार्टम के केस आ रहे हैं। इन क्षेत्रों के मेडिकल प्रतिवेदन भी बनाए जा रहे है। इसके अलावा कई बार बाहरी जिलों की भी कोर्ट एविडेंस होती है। जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होगी तो चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ने से मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।

Hindi News / Chittorgarh / कोर्ट एविडेंस के लिए अस्पतालों में लगेंगे वीसी सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो