कर्मचारी की मौत पर 18 घंटे बाद समझौता
चित्तौडग़ढ़.आदित्य सीमेंट फैक्ट्री सावा में क्रेशर वर्कर की रविवार को मौत होने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन व परिजनों के बीच अठारह घंटे के बाद समझौता
चित्तौडग़ढ़ स्थित सावा सीमेन्ट फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत के बाद जिला चिकित्सालय में जमा भीड़।
चित्तौडग़ढ़.आदित्य सीमेंट फैक्ट्री सावा में क्रेशर वर्कर की रविवार को मौत होने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन व परिजनों के बीच अठारह घंटे के बाद समझौता होने पर शव परिजन ले गए।
फैक्ट्री के क्रेशर वर्कर कनेरा निवासी घनश्याम पुत्र प्रहलाद की ड्यूटी के दौरान रविवार को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल में दूसरे दिन भी मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा चलता रहा। घनश्याम की मृत्यु की खबर सुन जिला अस्पताल में एकत्र हुए परिजन और साथी कार्मिकों ने शव नहीं उठाया। कुछ कार्मिक व परिजन फैक्ट्री के बाहर शव रख प्रदर्शन करने की बात कहने लगे। दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती घनश्याम के बड़े ससुर खोर निवासी नंदराम पुत्र कालूराम की भी मृत्यु हो गई। ऐसे में परिजनों नंदराम के शव को भी मोर्चरी के बाहर ले गए और समझौता नहीं होने तक प्रदर्शन किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाप्ता तैनात कर दिया। इसकी सूचना पर प्रशासन से तहसीलदार व सदर थाना प्रभारी शिवलाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं ब्राह्मण समाज व कुछ कार्मिकों का प्रतिनिधि मंडल शंभूपुरा थाने गए, जहां फैक्ट्री के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई। इसमें समझौता होने पर परिजनों ने शव उठा लिया। दूसरी तरफ विरोध को देखते हुए फैक्ट्री पर पुलिस तैनात की गई।
परिजनों का रो-रोक बुरा हाल
मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एक तरफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। दूसरी तरफ मृतक की पत्नी, बेटे गोविंद व बेटी निकिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में मोर्चरी के बार एकत्र हो गई। मौके पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, प्रधान प्रवीणसिंह, दुग्ध डेयरी उत्पादक संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट और बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश नाहटा आदि उपस्थित थे।
परिजनों ने कहा, सदमे से ससुर की मौत
मृतक कार्मिक के परिजन गोवर्धन ने आरोप लगाया कि घनश्याम की मृत्यु के सदमे से बड़े ससुर नंदराम (७०) पुत्र कालूराम निवासी खोर की भी मृत्यु हो गई। हालांकि नंदराम को हृद्य घात होने पर दोपहर में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिन्हें चिकित्सकों ने आईसीयू में रखा था। जहां सोमवार सुबह दस बजे उनकी मृत्यु हो गई।
Hindi News / Chittorgarh / कर्मचारी की मौत पर 18 घंटे बाद समझौता