scriptटूटे इंडिकेटर से लेकर इंजन की आवाज तक, इन मामूली वजहों से भी हो सकता है आपकी कार का चालान | these reason causes fine while driving | Patrika News
कार

टूटे इंडिकेटर से लेकर इंजन की आवाज तक, इन मामूली वजहों से भी हो सकता है आपकी कार का चालान

आज हम उन्हीं बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपकी कार का चालान किया जा सकता है
हेडलाइट अगर ठीक से काम कर रही है और इंडिकेटर टूटा हुआ है फिरभी आपकी कार का चालान किया जा सकता है
सुरक्षा नियमों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है।

 
 

Jun 06, 2019 / 04:02 pm

Vineet Singh

traffic fine

टूटे इंडिकेटर से लेकर इंजन की आवाज तक, इन मामूली वजहों से भी हो सकता है आपकी कार का चालान

नई दिल्ली : आपने देखा होगा कि अगर आप ट्रैफिक सिग्नल ( traffic signal ) के बाद भी सिग्नल जंप कर देते हैं तो इससे आपकी कार का चालान कर दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामूली वजहें भी हैं जिनकी वजह से ट्रैफिक पुलिस आपकी कार का चालान कर सकती है। तो आज हम उन्हीं बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपकी कार का चालान किया जा सकता है।
टूटा हुआ इंडिकेटर : शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि टूटे हुए इंडिकेटर की वजह से भी आपको कार का चालान किया जा सकता है। जी हां ट्रैफिक नियम ( traffic rules ) को देखते हुए अगर आपकी कार का इंडिकेटर टूटा हुआ है तब भी आपको कार का चालान किया जा सकता है। हेडलाइट अगर ठीक से काम कर रही है और इंडिकेटर टूटा हुआ है फिरभी आपकी कार का चालान किया जा सकता है।
ब्लूटूथ का इस्तेमाल : कई लोग सोचते हैं कि ब्लूटूथ ( bluetooth ) का इस्तेमाल करने पर आप चालान से बच सकते हैं तो ऐसा हरगिज़ नहीं हैं क्योंकि सुरक्षा नियमों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है।
traffic rules
सीट बेल्ट : सीट बेल्ट ना पहनने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है क्योंकि सीट बेल्ट नहीं पहनने पर आप एक्सीडेंट के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो सकते हैं।

इंजन की आवाज : अगर आपकी कार का इंजन ज्यादा आवाज करता है तो प्रदूषण के नियमों के मुताबिक़ ट्रैफिक पुलिस आपकी कार का चालान कर सकती है। दरअसल ज्यादा पुराना इंजन ज्यादा प्रदूषण करता है।
रेडलाइट जंप : अगर आप जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैफिक लाइट जंप करते हैं तो आपकी कार का चालान काटा जा सकता है। ये बात ज्यादातर लोगों को पता होती है।

ट्रैफिक पुलिस : अगर रास्ते में आपको कोई ट्रैफिक पुलिस वाला रोके तो आप अगर अपनी कार नहीं रोकते हैं और कार को चलाते रहते हैं तो आपका चालान किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / टूटे इंडिकेटर से लेकर इंजन की आवाज तक, इन मामूली वजहों से भी हो सकता है आपकी कार का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो