डिजाइन की खासियत
नेक्सॉन कूप एक नए बॉडी स्टाइल के साथ वर्तमान नेक्सॉन का एक वाइड वर्जन होगा। जिसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों से चलाने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, टाटा मोटर्स की किस्मत बदलने के बाद, कंपनी ने नेक्सॉन कूप के ईवी वर्जन को आईसी इंजन डेरिवेटिव के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है। यह कूप मौजूदा नेक्सॉन के समान प्लेटफॉर्म (AX1) को साझा करेगी और दोनों बॉडी स्टाइल में काफी समानता होगी।
सूत्रों की मानें तो इस कार का व्हीलबेस लगभग 50 मिमी लंबा है, जिसे व्हील ज्योमेट्री में बदलाव से हासिल किया गया है, नई नेक्सॉन कूप की कुल लंबाई 4.3 मीटर के आसपास होगी। इसके साथ ही नेक्सॉन कूप के लिए डिजाइन को स्पोर्टियर बॉडी स्टाइल के अलावा मौजूदा मॉडल से अलग करने के लिए पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया जाएगा।
सिंगल चार्ज में मिलेगी ज्यादा रेंज
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक Nexon Coupe को पहले प्योर EV के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं पावरट्रेन पर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह मान लेना उचित है कि यह वर्तमान नेक्सॉन ईवी के समान इलेक्ट्रिक ड्राइव का उपयोग करेगा। लेकिन इस लंबी दूरी की नेक्सॉन ईवी में एक बड़ा 40kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। हालांकि यह भी संभावना है कि Tata Motors ने Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर को मौजूदा 129hp की पॉवर और 245Nm आउटपुट की तुलना में अधिक पावरफुल और टॉर्क के साथ अपग्रेड किया होगा