आम आदमी की कारें बनाने वाली कंपनी Maruti ने फाइनली Santro को टक्कर देने के लिए अपनी नई कार की घोषणा कर दी है।
•Aug 21, 2018 / 12:50 pm•
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: जब से Santro की वापसी की खबरें आई हैं मार्केट में अजीब सी हलचल मच गई है।सिर्फ कस्टमर्स ही नहीं बल्कि कार कंपनियां भी इस कार से टक्कर लेने के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। आम आदमी की कारें बनाने वाली कंपनी Maruti ने फाइनली Santro को टक्कर देने के लिए अपनी नई कार की घोषणा कर दी है।
Y1K कोेडनेम वाली इस कार को मारूति ने इसी साल ऑटोएक्सपो में शोकेस किया था।जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये कार माइक्रो SUV लुक में होगी जो कि भारत में ‘B’ क्लास कस्टमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है
Hindi News / Automobile / Car / Santro की छुट्टी करने के लिए Maruti की जबरदस्त तैयारी, इस पापुलर कार को फिर से करेगी लॉन्च