अब अगर कंपनी एक बार फिर से XUV 500 को लेकर आती है तो इसे XUV 700 के W601 डिजाइन प्लेटफॉर्म पर रेडी किया जाएगा और यह साइज में पहले के मुकाबले छोटी होगी। उम्मीद है कि नए मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Year End 2022: इस साल लॉन्च हुए ये हाई परफॉरमेंस स्कूटर, स्टाइल से लेकर पावर ने किया इम्प्रेस
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि नए मॉडल को Auto expo 2023 में पेश किया जाएगा तो ऐसा नहीं होगा क्योकि महिंद्रा 2023 ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं होगी। इसलिए कंपनी द्वारा इस एसयूवी का खुलासा 2023 में मई महीने के बाद किया जा सकता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए मॉडल में इस बार क्या कुछ ने और खास होने वाला है। SUV सेगमेंट में फिलहाल महिंद्रा का दबदबा बढ़ता जा रहा है।