शिक्षक मनीष की हत्या का मुख्य आरोपी बीकानेर में सोते हुए पकड़ा
शिक्षक मनीष मीणा की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार देर रात डीडवाना कुचामन सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बूंदी. सदर थाना पुलिस टीम के साथ शिक्षक मनीष मीणा हत्या का मुख्य आरोपी (नीचे बैठा हुआ) ।
बूंदी. शिक्षक मनीष मीणा की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार देर रात डीडवाना कुचामन सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बूंदी पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि बूंदी में शिक्षक की हत्या का मुख्य आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र जनेरल ङ्क्षसह निवासी बरखेड़ा थाना नमाना जिला बूंदी जिले में छीपा हुआ है। इस पर एसपी के निर्देशन में टीम रवाना हुई। मुखबीर से पता चला कि गुरप्रीत डीडवाना से बस से बीकानेर की ओर गया हुआ है। इस पर डीडवाना कुचामन डीएसटी टीम ने बीकानेर के एक मकान पर दबिश देकर गुरप्रीत को सोते हुए पकड़ा। गुरप्रीत के पास से कपड़ों का बैग एवं मोबाइल भी बरामद किया गया है। रात को ही डीएसटी गुरप्रीत को डीडवाना ले आई। सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची सदर थानाधिकारी भगवान सहाय को आरोपी सौंप दिया गया।
लोकेशन ट्रेस की ली मदद
पुलिस गुरप्रीत की तलाशी में लोकेशन ट्रेस की मदद ले रही थी। उसके पुराने सम्पर्कों पर भी नजर रखी जा रही थी। इसी से उसे पकडऩे में मदद मिली। गुरप्रीेत 11 नवम्बर तक पुलिस को चमका देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
ऐसे पहुंचा बीकानेर
गुरप्रीत सिंह की यहां के मौलासर निवासी अशोक गोदारा व गुढ़ा भगवानदास निवासी असगर से जेल में दोस्ती हुई थी। तीनों अलग-अलग मामले में जेल में बंद थे। आरोपी गुरप्रीत हत्याकाण्ड के बाद फरारी में डीडवाना पहुंचा।
डीडवाना में अशोक गोदारा से सम्पर्क साधा और कुछ दिन छिपने के लिए जगह देने को कहा। इस पर अशोक ने उसे डीडवाना के लिए मना करते हुए असगर से बात करने का कहा। असगर ने उसे बीकानेर में उसकी साली का मकान बताते हुए कुछ दिन ठहरने के लिए भेज दिया। गुरप्रीत 13 नवम्बर से बीकानेर में था। जहां पर पुलिस ने उसे सोते हुए पकड़ लिया। गुरप्रीत ने अशोक व असगर को गांव में झगड़ा होने के कारण उनके पास आने का कारण बताया था। तथा कुछ दिनों परिवार को भी साथ लाने के बारे में बताया था।
यह था पूरा मामला
शहर के लंकागेट रोड पर 4 नवंबर की रात एक ढाबे में खाना-खाने के दौरान शिक्षक मनीष मीणा व गुरप्रीत के बीच विवाद हो गया था। मामला हाथापाई पर पहुंच गया और विवाद बढ़ता देख शिक्षक मनीष के साथ आए युवक इधर-उधर भाग छूटे और शिक्षक मनीष लंकागेट चौराहे पर एक फूल माला की दुकान पर छिप गया। पीछे से आरोपियों ने मनीष को पकड़ लिया और ताबड़तोड पांच से छह चाकू घोंपकर लहुलुहान हालात में वहीं छोड़ गए, जिससे मौके पर ही काफी खून बह गया। आसपास के लोग गंभीर हालात में मनीष को अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए मीणा समाज के लोगों ने रात में व अगले दिन सुबह कलक्ट्रेट के बाहर जाम
लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। तब पुलिस के आश्वासन के बाद लोग माने ओर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन तीन आरोपीयों को पकड़ लिया। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर था। पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपियों पर इनाम घोषित कर रखा था।
Hindi News / Bundi / शिक्षक मनीष की हत्या का मुख्य आरोपी बीकानेर में सोते हुए पकड़ा