अनुष्का शेट्टी साउथ सिनेमा जगत की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने साल 2005 में फिल्म सुपर से अपना डेब्यू किया था। अनुष्का शेट्टी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की मुख्य अभिनेत्री रह चुकी हैं। इस फिल्म में अनुष्का ने अपने अभिनय से साउथ इंडस्ट्री में ही नही बल्कि पूरे देश में वाहवाही लूटी थी।
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया साउथ के अलावा बॉलीवुड की भी खास एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2005 बॉलीवुड फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर अपना पैर जमाया। जहां पर जाकर उन्होनें ढेर सारी फिल्में भी कीं। तमन्ना भाटिया की पहली साउथ फिल्म श्री है। बता दें कि तमन्ना जल्द ही नवाजुद्दीन के साथ बोले चूड़ियां में नजर आएंगी।
श्रुति हासन
श्रुति हासन साउथ सिनेमा की स्टार किड में से हैं। वह सुपरहस्टार कमल हासन की बेटी हैं। श्रुति हासन यूं तो पिता की फिल्म चाची 420 में कैमियो किया, लेकिन उन्होंने असली पहचान बॉलीवुड फिल्म लक से मिली। श्रुति हासन अब लंबे समय के साउथ सिनेमा की फिल्मों में काम कर रही हैं।
तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन भी दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं। उन्होंने साल 1999 में तमिल फिल्म जोड़ी से अपना करियर शुरू किया था। तृषा कृष्णन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा-मिठ्टा में दिखाई दे चुकी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन तृषा ने सभी का दिल जीत लिया।
काजल अग्रवाल
काजल ने भले ही बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया ना से अपने करियर की शुरूआत की हो लेकिन इनको सबसे ज्यादा सफलता साउथ की फिल्मों से ही मिली है। उन्होंने साल 2007 में तेलुगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से डेब्यू किया था। काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म दो लफ्जों की कहानी में काम किया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म से बॉलीवुड फैंस से जमकर वाहवाही लूटी थी।