scriptPushpa 2: द रूल की एडवांस बुकिंग ने Salaar का तोड़ा रिकॉर्ड, क्या KGF 2 को हरा पाएगी? | Allu arjun pushpa 2 record ticket sold in USA break record of salar | Patrika News
बॉलीवुड

Pushpa 2: द रूल की एडवांस बुकिंग ने Salaar का तोड़ा रिकॉर्ड, क्या KGF 2 को हरा पाएगी?

उत्तरी अमेरिका में ‘पुष्पा 2’ की प्री-बुकिंग ने 1.55 मिलियन डॉलर (करीब 12.60 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है।

मुंबईNov 28, 2024 / 03:48 pm

Vikash Singh

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी है। तेलुगू सिनेमा का यह भव्य प्रोजेक्ट न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े रिकॉर्ड बना रहा है। 30 नवंबर से भारत में एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है, लेकिन उत्तरी अमेरिका में फिल्म ने पहले ही धमाल मचाते हुए प्री-सेल्स से रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है।

अमेरिका में प्री-बुकिंग से कमाए 12.60 करोड़

उत्तरी अमेरिका में ‘पुष्पा 2’ की प्री-बुकिंग ने 1.55 मिलियन डॉलर (करीब 12.60 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। 938 जगहों पर 3,532 शोज के लिए अब तक 54,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
  1. इनमें सबसे ज्यादा टिकट तेलुगू वर्जन के बिके हैं, जबकि हिंदी वर्जन भी दूसरे स्थान पर है।
  2. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में प्री-सेल्स का आंकड़ा 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।
pushpa 2

सलार का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

प्रभास की ‘सलार’ ने उत्तरी अमेरिका में पेड प्रीव्यू शोज से 1.8 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये) की एडवांस बुकिंग की थी। ‘पुष्पा 2’ के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है क्योंकि इसकी प्री-सेल्स लगातार बढ़ रही है।

क्या हिंदी बॉक्स ऑफिस पर KGF 2 को पछाड़ेगी ‘पुष्पा 2’?

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को लेकर सवाल यह है कि क्या यह यश की ‘KGF Chapter 2’ की हिंदी एडवांस बुकिंग को मात दे पाएगी?
  1. KGF 2 ने हिंदी में पहले दिन एडवांस बुकिंग से 40.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
  2. शाहरुख खान की ‘जवान’ (37.24 करोड़) और ‘पठान’ (31.18 करोड़) भी इसके करीब पहुंची थीं, लेकिन KGF 2 का रिकॉर्ड अटूट बना हुआ है।
puspa 2

भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी।
  1. ‘पुष्पा: द राइज’ के हिंदी वर्जन ने बिना बड़े प्रमोशन के पहले वीकेंड में 12.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
  2. इस बार ‘पुष्पा 2’ को लेकर प्रमोशन और बज बहुत ज्यादा है, जिससे उम्मीद है कि यह अपने पिछले रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ देगी।

तेलुगू सिनेमा का बढ़ता दबदबा

पिछले कुछ सालों में तेलुगू सिनेमा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है।
  1. ‘बाहुबली’, ‘KGF’, और ‘RRR’ जैसी फिल्मों के बाद ‘पुष्पा 2’ को भी बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है।
  2. फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये है, और इसे ब्‍लॉकबस्‍टर बनने के लिए हिंदी और तेलुगू दोनों बाजारों में बंपर कमाई करनी होगी।

पुष्पराज की दीवानगी, फैंस का इंतजार

अल्लू अर्जुन के ‘पुष्पराज’ के किरदार ने पहले ही फैंस के बीच क्रेज बढ़ा दिया है।
  1. फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
  2. देवी श्री प्रसाद का संगीत और सुकुमार का निर्देशन फिल्म के आकर्षण को और बढ़ा रहे हैं।
allu arjun

क्या आप भी हैं तैयार?

‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में जो उत्साह है, उससे यह तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी। अब देखने वाली बात यह है कि यह हिंदी वर्जन में KGF 2 के रिकॉर्ड को पछाड़ पाती है या नहीं। क्या आप भी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए तैयार हैं?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pushpa 2: द रूल की एडवांस बुकिंग ने Salaar का तोड़ा रिकॉर्ड, क्या KGF 2 को हरा पाएगी?

ट्रेंडिंग वीडियो