scriptअब मोदी सरकार पर भड़के ऋषि कपूर, लगाया ये गंभीर आरोप | Rishi Kapoor, angry on Modi government, made these serious allegations | Patrika News
बॉलीवुड

अब मोदी सरकार पर भड़के ऋषि कपूर, लगाया ये गंभीर आरोप

ऋषि कपूर ने सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप
कलाकारों का सम्मान न किए जाने से नाराज हैं ऋषि कपूर

Nov 19, 2019 / 01:23 pm

Sunita Adhikari

rishi_kapoor.jpg
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने गुस्से की वजह से तो कभी अपनी बेबाक राय के कारण ऋषि कपूर के अक्सर चर्चा में आ जात हैं। एक बार फिर ऋषि कपूर का बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बयान में ऋषि कपूर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आर्टिस्‍ट कम्‍युनिटी को ढंग से ट्रीट नहीं करती है और भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्‍मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है।
यह भी पढ़ें

दिवाली के मौके पर भड़क उठे ऋषि कपूर, कहा- आप चुप रहिए

View this post on Instagram

saw the most amazing trailor

A post shared by rishi kapoor (@rishi_kapoor_rk) on

एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं सच में इस बात से काफी दुखी होता हूं कि हमारी सरकार कलाकारों को कैसे ट्रीट करती है. हम एक ऐसा देश हैं, जिसे दुनियाभर में अपने सिनेमा, संगीत और संस्‍कृति के लिए जाना जाता है. लेकिन देखिए, हमारे दिग्‍गजों के साथ कैसा व्‍यवहार हो रहा है. क्‍या हमारी सरकार हमारे दिग्‍गज कलाकारों को वैसे ही सम्‍मान देती है, जैसे विदेशों में दिया जाता है. सारी नई सड़क, फ्लाइओवर और एयरपोर्ट्स के नाम राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं. इनके नाम कलाकारों के नाम पर क्‍यों नहीं रखे जाते?’
यह भी पढ़ें

विनोद मेहरा जब रेखा को बहू बनाकर ले गए थे घर, तो मां ने धक्के मार कर निकाल दिया था

View this post on Instagram

raj ji ❤R R R R

A post shared by rishi kapoor (@rishi_kapoor_rk) on

ऋषि कपूर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- ‘हमारे पर पंडित रवि शंकर, उस्‍ताद अल्‍लाह राखा, लता मंगेशकर जैसे दिग्‍गज हैं. मैं इसलिए नहीं कह रहा क्‍योंकि वह मेरे परिवार से हैं, लेकिन क्‍या आप एंटरटेनमेंट के बिजनेस में राज कपूर और पृथ्‍वीराज कपूर के योगदान को नजरअंदाज कर सकते हैं. उनका सम्‍मान पूरी दुनिया में होता है लेकिन अपने ही देश में नहीं, ऐसा क्‍यों?’ बता दें कि ऋषि कपूर अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। ऋषि कपूर ने करीब 3 साल पहले भी सड़क, एयरपोर्ट के नाम को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। उस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की प्रमुख संपत्तियों और जगहों के नाम ‘गांधी’ के नाम पर ही क्यों रखे जाते हैं? क्यों नहीं इनके नाम भगत सिंह, आंबेडकर और उनके नाम पर रखे जाते हैं?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अब मोदी सरकार पर भड़के ऋषि कपूर, लगाया ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो