scriptIND vs NZ 1st Test: भारत के खिलाफ ‘काल’ बन जाता है ये गेंदबाज, कई बार दे चुका है भारतीय टीम को सदमा | ind vs nz 1st test bengaluru who is matt henry always give setbacks india cricket fans from 2019 world cup semifinals | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 1st Test: भारत के खिलाफ ‘काल’ बन जाता है ये गेंदबाज, कई बार दे चुका है भारतीय टीम को सदमा

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला है। वह अपने घर में टेस्ट क्रिकेट की पारी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई है।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 02:33 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ 1st Test Bengaluru
IND vs NZ 1st Test: साल 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में थी। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि इंग्लैंड की मेजाबनी में आयोजित वनडे वर्ल्डकप का खिताब विराट कोहली एंड कंपनी अपने नाम करेगी। धोनी का आखिरी वर्ल्डकप था। दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। रोहित शर्मा का बल्ला अब तक आग उगल रहा था। वह अब तक 5 शतक जमा चुके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें 239 रन पर समेट दिया। ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से फाइनल में जगह बना लेगी लेकिन वहां मैच हेनरी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

संबंधित खबरें

पहली बार किसी गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे भारतीय फैंस को रोने पर मजबूर कर दिया। हेनरी ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को 1-1 के स्कोर पर चलता कर दिया। शुरुआत इतनी खराब रही कि धोनी औप जडेजा की पारी के बावजूद भारतीय टीम 221 रन पर सिमट गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह पहला मौका था जब न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने भारत को गहरा जख्म दिया था। इस मैच में उन्होंने दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

बेंगलुरु में 5 विकेट लेकर भारत को 46 पर समेटा

बेंगलुरु के ओवरकास्ट कंडिशन में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बनकर टूटने वाले मैट हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने कुलदीप यादव, अश्विन, जडेजा, सरफराज खान और ऋषभ पंत को पवेलियन की राह दिखाई।

2019 वर्ल्डकप में भी दिया था झटका

साल 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ मैट हेनरी ने 3 विकेट चटकाए थे। हेनरी ही वो गेंदबाज थे, जिन्होंने भारतीय टीम की शुरुआत खराब कर दी और टीम इंडिया मुकाबला हार गई।
2019 World Cup Semifinal

कौन है मैट हेनरी?

32 साल की उम्र में 3 बार भारतीय क्रिकेट फैंस को सदमा देने वाले मैट हेनरी का जन्म क्राइसचर्च में 1991 में हुआ था। 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बावजूद हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक सिर्फ 25 टेस्ट खेले हैं और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिता चुके हैं। हेनरी ने 82 वनडे और 18 टी20 मैच भी खेले हैं। हेनरी 2017 के बाद से आईपीएल से दूर रहे हेरनी अक्सर चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हैं लेकिन किसी भी बड़े इवेंट से पहले खुद को फिट कर टीम में वापसी करना इनकी आदत ही हो गई है। हेनरी ने टेस्ट में 105 और वनडे में 141 विकेट चटकाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 1st Test: भारत के खिलाफ ‘काल’ बन जाता है ये गेंदबाज, कई बार दे चुका है भारतीय टीम को सदमा

ट्रेंडिंग वीडियो