scriptRaj Kapoor 100th Birth Anniversary: विदेशी जाम और जमीन पर बिस्तर… शोमैन राज कपूर जिनकी लाइफस्टाइल थी बिल्कुल अतरंगी | Raj Kapoor 100th Birth Anniversary Know Interesting Facts About showman raj kapoor weird food choice dress style | Patrika News
लाइफस्टाइल

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: विदेशी जाम और जमीन पर बिस्तर… शोमैन राज कपूर जिनकी लाइफस्टाइल थी बिल्कुल अतरंगी

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary पर जानिए शोमौन राज कपूर की लाइफस्टाइल से जुड़ी खास बातें।

मुंबईDec 14, 2024 / 12:53 pm

Ravi Gupta

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: “आवार हूं…”, शोमैन राजकपूर की फिल्म का ये गाना असल में राज कपूर की जिंदगी पर परफेक्ट जंचता है। पर्दे पर भले ही जूता है जापानी और सूट-बूट में राज कपूर दिखते थे; लेकिन रियल लाइफ को ऐसे जीते थे जिसे अतरंगी कहा जाए या साधारण, ये थोड़ा मुश्किल लगता है। ऐसा क्यों, इसका जवाब आपको राज कपूर को की लाइफस्टाइल की कुछ यादगार किस्सों को सुनने के बाद हो जाएगा। चलिए राज कपूर की 100 वीं जयंती पर इनकी लाइफस्टाइल के बारे में रोचक बातें जानते हैं।
Raj Kapoor film awara set
Raj Kapoor film awara set

विदेशी शराब के शौकीन थे लेकिन जमीन पर सोना था पसंद

राज कपूर साधारण तरीके से जिंदगी जीते थे। लेकिन उनको सिगरेट व शराब की बुरी लत थी। कहा जाता है कि राज कपूर को विदेशी शराब ही पसंद आती थी। वो विदेशी शराब ही पीते थे। मगर, इतने बड़े फिल्मकार होने के बावजूद भी उनको जमीन पर सोना पसंद था। होटल में भी कमरे के भीतर फर्श पर सोते थे। एक बार लंदन में वो एक बड़े होटल में फर्श पर लेटे थे और होटल के कर्मचारी ने उनको सोते देखा था। इसको लेकर उनको चेतावनी भी मिली और जुर्माना लगाने तक की बात कही गई थी। लेकिन, राज कपूर तो राज कपूर थे उनको जो पसंद था वो वही करते थे।
ये भी पढ़िए- Rajkummar Rao की क्यों हुई थी मांग भरवाई, पत्नी से कराया था सिंदूरदान, रस्म, फैशन या कुछ और… जानिए पूरी बात

ब्रेड और बटर के बीच में जलेबी रखकर खाते थे राज कपूर

राज कपूर खाने पीने के शौकीन थे। हम आज वियर्ड फूड्स के रील देखते हैं लेकिन उस दौर में राज कपूर ने इस ट्रेंड को चालू कर दिया था। इससे जुड़ा किस्सा भी है कि वो ब्रेड और बटर के बीच में जलेबी रखकर खाते थे। वो ये काम सेट पर भी करते थे जिसे देखकर सबको आश्चर्य होता था। हालांकि, आज भी उनको जानने वाले उनके खानपान को लेकर बातें करते हैं।

साधारण कपड़ों में राज कपूर ने काटी जिंदगी

अपने दौर का इतना बड़ा फिल्मी सितारा जो चाहे वो पहन सकता था। लेकिन राज कपूर को सिर्फ साधारण ड्रेस पसंद थे। आप भले ही उनको फिल्मों में सूट-बूट में देखे थे लेकिन राज कपूर असल जिंदगी में सिंपल ड्रेस ही पहनते थे। यही उनकी खासियत भी थी कि उन्होंने कभी स्टारडम का दिखावा कपड़ों से नहीं किया था।

Hindi News / Lifestyle News / Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: विदेशी जाम और जमीन पर बिस्तर… शोमैन राज कपूर जिनकी लाइफस्टाइल थी बिल्कुल अतरंगी

ट्रेंडिंग वीडियो