काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान की गई थी शिकायत
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर को उनके गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद ईसीबी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट स्टैंडिंग अंपायरों ने तब की थी, जब वह सितंबर में समरसेट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेल रहे थे।
इसलिए किया गया प्रतिबंधित
शाकिब ने इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र मूल्यांकन पूरा किया, जिसमें पाया गया कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का विस्तार विनियमों में परिभाषित 15 डिग्री की सीमा से अधिक है। ये प्रतिबंध 10 दिसंबर 2024 को जांच रिपोर्ट आने के साथ प्रभावी होगा और संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन के साथ ईसीबी के नियमों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगा। तब तक नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी
ईसीबी के अनुसार, शाकिब ईसीबी प्रतियोगिताओं में तब तक गेंदबाजी करने के लिए अयोग्य हैं, जब तक कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र पुनर्मूल्यांकन को पास नहीं कर लेते। बता दें कि बांग्लादेश की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से शाकिब अल हसन विवादों में उलझे हुए हैं। पहले वह एक हत्या के मामले में फंसे। उन्हें अपने ही देश के लिए खेलने की अधिकारियों से अभी तक पूरी तरह से मंजूरी नहीं मिल सकी है।
शाकिब अल हसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
बता दें कि शाकिब अल हसन टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, अगले साल बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की उम्मीदों के चलते उन्होंने वनडे से संन्यास नहीं लिया है। शाकिब के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुल 447 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 712 विकेट चटकाए और बल्ले से 14730 रन भी बनाए।