scriptWTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से धुला तो किसे होगा फायदा, जानें टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का गणित | wtc final scenario if gabba test draw india vs australia 3rd test day 1 weather updates | Patrika News
क्रिकेट

WTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से धुला तो किसे होगा फायदा, जानें टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का गणित

WTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया गाबा टेस्‍ट के करीब दो सेशन बारिश से धुल चुके हैं और तीसरा सेशन भी बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इस मैच के पांचों दिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते मैच ड्रॉ हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा?

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 11:47 am

lokesh verma

WTC Final Scenario
WTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज शनिवार 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन पहले सेशन में 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए थे कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद अब तक मैच शुरू नहीं हो सका है। करीब दो सेशन बारिश से धुल चुके हैं और तीसरा सेशन भी बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, क्‍योंकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मैच के पांचों दिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते मैच धुल भी सकता है। अगर ऐसा होता है तो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) में कौन सी टीम को फायदा होगा? आइये आपको भी बताते हैं।

WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर पड़ने वाले असर को जान लेते हैं। WTC की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 60.71 और भारत 57.29 जीत प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। जबकि श्रीलंका 45.45 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्‍थान पर है। ये चार टीम ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में हैं और बाकी सभी टीम बाहर हो चुकी हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंकों में होगी कटौती

अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से ड्रॉ होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंकों में कटौती होगी। हालांकि इससे वह पहले की तरह दूसरे और तीसरे स्‍थान पर कायम रहेंगे। मैच धुलने पर ऑस्ट्रेलिया के 60.71 से घटकर 58.89 अंक रह जाएंगे। वहीं, भारत के 57.29 से 55.88 अंक रह जाएंगे। जबकि साउथ अफ्रीका पहले तो श्रीलंका चौथे पायदान पर बना रहेगा।
यह भी पढ़ें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के पहले दो सेशन बारिश से धुले, जानें अगले 4 दिन के मौसम पर अपडेट

गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद भारत का  WTC Final Scenario

गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को अगले दो टेस्‍ट जीतने जरूरी होंगे और इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट सीरीज में हरा दे। अगर भारत गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहने के बाद दो में से एक भी मैच हारता है तो वह वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से धुला तो किसे होगा फायदा, जानें टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का गणित

ट्रेंडिंग वीडियो