scriptSushant के बैन होने की खबर सामने आने के बाद बबीता फोगाट ने करण जौहर को लगाई लताड़, कहा- इसकी फिल्में देखना बंद करो | babita phogat tweet on karan johar after sushant singh rajput suicide | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant के बैन होने की खबर सामने आने के बाद बबीता फोगाट ने करण जौहर को लगाई लताड़, कहा- इसकी फिल्में देखना बंद करो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के बाद अब कई तरह की सच सामने आ रहे हैं। अब कई लोग इस बात को लेकर सामने आए हैं जिसमें इंडिया की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी सामने आई हैं। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) पर सीधे तौर पर निशाना साधा है।

Jun 16, 2020 / 12:59 pm

Neha Gupta

fb10c94e-2a03-Babita Phogat tweets on Karan Johar and bollywood mafia after Sushant Singh Rajput tragic death -81fb-fabdf799df8a.jpg

Babita Phogat tweets on Karan Johar and bollywood mafia after Sushant Singh Rajput tragic death

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के बाद अब कई तरह की सच सामने आ रहे हैं। जिनसे वाकिफ तो हर कोई रहा है लेकिन सुशांत की मौत का कारण बॉलीवुड में फैला नेपोटिज्म (Nepotism on Sushant Singh Rajput) बना ये बात अभी तक सामने नहीं आई थी। हमेशा बेबाकी से बोलने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड (Kangana Ranuat on Bollywood Nepotism) का काला सच सबके सामने लाकर रखा है। कंगना ने करण जौहर और उनके खेमे को सुशांत की मौत का दोषी (Kangana Ranaut Video on Sushant tragic death) बताया था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में फैला नेपोटिज्म सुशांत की जान जाने का जिम्मेदार है। अब कई लोग इस बात को लेकर सामने आए हैं जिसमें इंडिया की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी सामने आई हैं। उन्होंने करण जौहर पर सीधे तौर पर निशाना साधा है।

फिल्म ‘उरी’ की स्क्रीनिंग में विकी कौशल के साथ नजर आए बॉलीवुड के कई सितारे

https://twitter.com/BabitaPhogat/status/1272484789791186946?ref_src=twsrc%5Etfw

बबिता ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर करण जौहर (Babita Phogat on Karan Johar) और फिल्म इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद लताड़ लगाई है। बबिता (Babita Tweet on Bollywood propaganda) ने कहा कि इनकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री, इन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला चाहिए।

बबिता (Babita supports Kangana tweet) ने सबसे पहले ट्वीट कर लिखा- कंगना रनौत बहन की बात से मैं सहमत हूं। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है। अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को कुछ परिवारों की गिरफ्त से बाहर किया जाए। सभी देशवासी भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्में देखना बंद करें (Babaita phogat appeal against nepotism)। नहीं तो पता नहीं कितने लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Neha Bhasin gets massively trolled for a Bold look

https://twitter.com/hashtag/bycottkarnjohrgangmovie?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने करण जौहर को आड़े हाथों लेते हुए कहा- करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में, इसकी बपौती है क्या। इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना है जो इसको जवाब देती हैं। इस गैंग की सभी फिलमों का बायकॉट (Babita tweet to boycott Karan Johar) करो।

Men who loved and left Meena Kumari – Bollywood Retro

 

https://twitter.com/hashtag/nepotisminbollywood?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बबीता फोगाट ने लोगों से इस मुहिम (Justice for Sushant Singh Rajput) को जारी रखने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो (Kangana Ranaut exposed bollywood) जारी कर कहा था कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने करण जौहर और उनकी गैंग को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। बता दें कि सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput depression) कर ली थी। जिसके बाद उनकी मौत पर परिवार ने लगातार सवाल उठाए। अब कई लोग बॉलीवुड को लेकर कई तरह के सच सामने रख रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/bycottkarnjohrgangmovie?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Supportsmalltownactor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant के बैन होने की खबर सामने आने के बाद बबीता फोगाट ने करण जौहर को लगाई लताड़, कहा- इसकी फिल्में देखना बंद करो

ट्रेंडिंग वीडियो