फिल्म ‘उरी’ की स्क्रीनिंग में विकी कौशल के साथ नजर आए बॉलीवुड के कई सितारे
बबिता ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर करण जौहर (Babita Phogat on Karan Johar) और फिल्म इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद लताड़ लगाई है। बबिता (Babita Tweet on Bollywood propaganda) ने कहा कि इनकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री, इन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला चाहिए।
उन्होंने करण जौहर को आड़े हाथों लेते हुए कहा- करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में, इसकी बपौती है क्या। इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना है जो इसको जवाब देती हैं। इस गैंग की सभी फिलमों का बायकॉट (Babita tweet to boycott Karan Johar) करो।
Men who loved and left Meena Kumari – Bollywood Retro
बबीता फोगाट ने लोगों से इस मुहिम (Justice for Sushant Singh Rajput) को जारी रखने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो (Kangana Ranaut exposed bollywood) जारी कर कहा था कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने करण जौहर और उनकी गैंग को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। बता दें कि सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput depression) कर ली थी। जिसके बाद उनकी मौत पर परिवार ने लगातार सवाल उठाए। अब कई लोग बॉलीवुड को लेकर कई तरह के सच सामने रख रहे हैं।