Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल
Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्ट के बीच भारत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद अब उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि भारत के सबसे सफल गेंदबाज बुमराह ने इस सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं।
Jasprit Bumrah Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने जहां मेजबान टीम पर शिकंजा कस रखा है। इसी बची भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। चोट के कारण पहले उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वहीं, अब अपडेट आ रहा है कि चोट के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। सिडनी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली दो सफलता बुमराह ने ही दिलाई थी।
अब सवाल ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम ने दो दिनों के अंतराल में दो कप्तान खो दिए हैं? सबसे पहले रोहित शर्मा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वें टेस्ट के लिए खुद को बेंच पर रखने का फ़ैसला किया। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है। अंतरिम भारतीय कप्तान बुमराह ने सिडनी में दूसरे दिन पहले सत्र के चौथे ओवर में ही मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल कर दिन की पहली सफलता दिलाई थी।
बुमराह के काफी देर बाद नहीं लौटने पर फैंस हुए निराश
जसप्रीत बुमराह ने सुबह के सत्र में कुल सात ओवर फेंके। लंच के दौरान आराम करने के बाद वे गेंदबाजी करने के लिए वापस आए। हालांकि, 31वां ओवर (लंच के बाद दूसरा ओवर) फेंकने के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। पहले लगा कि बस इतना ही काफ़ी है। टेस्ट सीरीज में बुमराह कई बार थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर हुए हैं। लेकिन, आधे घंटे से ज़्यादा समय तक बुमराह के मैदान पर न होने के बाद, हर कोई चिंतित था।
आधा घंटे बाद आया अपडेट
सब्सटीट्यूट के तौर पर आए सरफराज खान जितनी देर मैदान पर रहे, भारतीय प्रशंसकों को उतना ही बुरा लगा और बुमराह के चोटिल होने की चिंता बढ़ती गई। कुछ देर बाद बुमराह को ट्रेनिंग किट पहने और सपोर्ट स्टाफ़ के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया। इसके बाद अपडेट आया कि बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जब बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो सबसे अच्छी बात ये रही कि तेज़ गेंदबाज़ को चलते समय कोई परेशानी नहीं हुई और उनके चेहरे पर कोई गंभीर भाव भी नहीं था। अब फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें चोट न लगे और वे सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन नहीं तो तीसरे दिन मैदान पर जरूर वापस लौटें।
भारत के लिए फेंके सबसे ज्यादा ओवर
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अकेले ही 150 से ज़्यादा ओवर फेंके हैं। याद हो कि उन्होंने ब्रिसबेन में रोहित शर्मा से कहा था कि वे अब और गेंदबाज़ी नहीं कर सकते। क्योंकि उस दौरान भारत को एक विकेट की दरकार थी और अन्य कोई गेंदबाज विकेट निकालने में सफल नहीं हो पा रहा था। उस पारी में बुमराह ने अकेले ही 9 स्पेल फेंके थे।