MP Top News Live : आज दिनभर प्रदेशभर में विशेष गतिविधियां रहेंगी। सभी गतिविधियों की जानकारी Patrika.com आप तक पहुंचा रहा है। राज्य की बड़ी खबरों की सटीक जानकारी के लिए पढ़ें पत्रिका का लाइव ब्लॉग।
भोपाल•Jan 06, 2025 / 04:46 pm•
Faiz
Politics on Name Change : मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। पढ़ें पूरी खबर..
HMPV Virus Cases : भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी के चलते सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Bhopal-Prayagraj Direct Flight : मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही राजधानी भोपाल से यूपी के प्रयागराज के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए 3 कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। सीधी उड़ान की सुविधा मिलने से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी। पढ़ें पूरी खबर..
Bhopal Gas Disaster Toxic Waste in Pithampur : सरकार ने शपथ पत्र के जरिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से कहा, जब तक सभी पक्ष सहमत नहीं, तब तक यूका का कचरा जलाने की प्रक्रिया नहीं होगी। स्टेटस रिपोर्ट के लिए सरकार ने कोर्ट से 6 महीने का समय मांगा है। वहीं, इंदौर हाईकोर्ट बैंच में दाखिल याचिका पर डॉक्टर्स के उठाए बिन्दुओं पर ध्यान रखने का सुझाव दिया। इंदौर में एक अन्य याचिका आज सूचीबद्ध नहीं हो सकी है, इस पर आगामी दिनों में सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई स्टेटस भी कुछ देर में आने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर..
School Timing : मुरैना में कड़ाके की ठंड के चलते अवकाश घोषित किया गया है। शीत लहर और कोहरे से बढ़ी ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले में केजी- नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। जबकि, 7 से 31 जनवरी के बीच स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
Train Late Due To Fog : जनवरी महीने में तेजी से कोहरा छाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पड़ने लगा है। इसमें दिल्ली से आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से आ रही हैं। यही नहीं सुबह शताब्दी, वंदे भारत, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से 10 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। ट्रेनों के सफर का समय बढ़कर दोगुना हो गया है। इसके चलते स्टेशन की पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग रही हैं। पढ़ें पूरी खबर..
MP Weather Alert : मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। इसी के चलते यहां आगामी 48 घंटों के दौरान एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है। हवाओं के बदलते रुख के चलते मध्य प्रदेश के मौसम के बदलाव होने जा रहा है। हालांकि, कई जिलों में बादल भी छाने लगे हैं। प्रदेश के 17 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है। आज मौसम विभाग ने ग्वालियर–रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर..
IAS Officers Transfer : मध्य प्रदेश में सोमवार के बाद कभी भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। कई जिलों में आइएएस बदले जाने हैं। खासकर राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में कुछ एसीएस, पीएस और सचिवों की जिम्मेदारी बदली जानी है तो कई कलेक्टरों को बदला जाएगा। शासन स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Green IT Park : सूबे के आर्थिक शहर इंदौर के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र में शामिल परदेशीपुरा इलेक्ट्रॉनिक कॉप्लेक्स में जल्द ही 200 करोड़ की लागत से नया ग्रीन आइटी पार्क तैयार होने वाला है। सोलर कंपनियों को यहां प्राथमिकता दी जाएगी। पीपीपी मॉडल पर इस आइटी पार्क को बनाने में कुछ कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इलेक्ट्रॉनिक कॉप्लेक्स में ये तीसरा आइटी पार्क होगा। पढ़ें पूरी खबर..
Online Satta in MP through Mobile App: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टा के कारोबार ने हर आम आदमी तक पहुंच बना ली है। क्रिकेट मैच ही नहीं, करीब 700 गेम पर देशी-विदेशी मोबाइल ऐप से दांव लगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन कसीनो, फुटबॉल, ताश पत्ते, हॉर्स रेस समेत हजारों गेम मनोरंजन से हटकर सट्टे का जरिया बन चुके हैं। इंदौर आइआइटी बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र रोहित की खुदकुशी ने ऑनलाइन बेटिंग गेम के मकड़जाल को उजागर किया, तब पत्रिका ने सट्टेबाजी को बेनकाब किया। पढ़ें पूरी खबर..
BJP District Presidents List : जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने को लेकर प्रदेश भाजपा में जारी घमासान और बढ़ गया है। चार महानगर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के दिग्गज नेताओं में एक राय नहीं बन पाना प्रमुख वजह बताई जा रही है। ये सभी महानगर शुरू से भाजपा नेताओं के पावर रहे हैं जहां से प्रमुख नेताओं ने एक-एक नाम भेजा है। ये चाहते हैं कि उनके भेजे नाम किसी भी कीमत पर न कटे। कोई एक-दूसरे के नामों पर सहमति देने को भी तैयार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..
MPPSC Exam 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उमीदवार ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी 2025 की दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सुधार विंडो 8 जनवरी से 19 जनवरी तक खुली रहेंगी। उमीदवारों को आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए प्रति सत्र 50 रुपए का सुधार शुल्क देना होगा। पढ़ें पूरी खबर..
मोहन सरकार राजस्थान पैटर्न पर चली तो जिले-संभाग कम हो सकते हैं। यहां कांग्रेस सरकार के जिलों पर कैंची चली है। मप्र में कांग्रेस-भाजपा सरकारों के बनाए छिंदवाड़ा-बैतूल जैसे बड़े जिलों का दायरा घटेगा, निवाड़ी जैसे छोटे जिले मर्ज हो सकते हैं। सरकार जरूरत के आधार पर बढ़ी तो जिले, ब्लॉक और तहसील बढ़ेंगे। राजस्थान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा राज्य है। यहां 50 जिले, 10 संभाग थे। भजनलाल सरकार ने 9 जिले व 3 संभाग कम कर दिए। पढ़ें पूरी खबर..
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के बिल्डर राजेश शर्मा और उनके साथियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स कर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि राजेश शर्मा के भोपाल के सेंट्रल पार्क स्थित प्रोजेक्ट में प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री के बेटों, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक समेत कई अधिकारियों की जमीनें होने की जानकारी मिली है। इसे लेकर पटवारी ने सोशल मीडिया में दस्तावेज शेयर कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश सरकार हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करेगी। सरकार विरोध का हवाला देकर कचरा जलाने का अतिरिक्त समय मांगेगी। हाईकोर्ट ने 06 जनवरी तक मुख्य सचिव से कचरा ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि, भोपाल गैस त्रासदी का कचरा धार जिले के पीथमपुर में जलाए जाने को लेकर जमकर विरोध जारी है। पढ़ें पूरी खबर..
बात करें मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तो आज सीएम 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे 21 जिलों के 87 विकासखंड के लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था से 1268 ग्रामों की 3.12 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रुपए आई है। जीपीएस से लैस मोबाइल यूनिट में सक्शन मशीन, कान जांच की आटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हैं। ये महीने के 24 दिन प्रदेश के दूर दराज तक के सभी गांवों का भ्रमण करेगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।
प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा को इसका लाभ मिलेगा।
Hindi News / Bhopal / MP Top News Live : एमपी को 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट की मिलेगी सौगात, यूनियन कार्बाइड केस में हाईकोर्ट को जवाब देगी सरकार, पढ़ें बड़ी खबरें एकसाथ